शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए एक्सपर्ट ने चुने 2 क्वॉलिटी स्टॉक्स, जानें टारगेट और Stoploss डीटेल
Stocks to BUY for Short Term: बाजार में रिवर्सल आया है, लेकिन आगे हलचल बनी रहेगी. ऐसे बाजार में एक्सपर्ट ने कैश मार्केट के 2 क्वॉलिटी स्टॉक्स को शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए चुना है. जानिए टारगेट और स्टॉपलॉस समेत पूरी डीटेल.
Stocks to BUY for Short Term: शेयर बाजार में छह कारोबारी सत्रों की गिरावट पर विराम लगा और शुक्रवार को सेंसेक्स 635 अंकों की तेजी के साथ 63782 और निफ्टी 190 अंकों की तेजी के साथ 19047 अंकों पर बंद हुआ. ग्लोबल फैक्टर्स अभी हावी हैं. बाजार का सेंटिमेंट कमजोर है. 31 अक्टूबर से FOMC की बैठक शुरू हो रही. इस कमजोर बाजार में सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए दो स्टॉक को चुना है. दोनों कैश मार्केट के स्टॉक हैं.
Ponni Sugars Share Price
एक्सपर्ट की पहली पसंद Ponni Sugars है. यह शेयर बीते हफ्ते 413 रुपए पर बंद हुआ. इंटरनेशनल मार्केट में शुगर का भाव 12 साल के हाई पर है. ऐसे में शुगर स्टॉक में एक्शन है. शुक्रवार को यह स्टॉक करीब पौने 7 फीसदी मजबूत हुआ था. फेस्टिव सीजन में भी शुगर की डिमांड बढ़ेगी. इथेनॉल ब्लेडिंग और मोलैसेस (molasses) पर जीएसटी के नियम से भी फायदा होगा. सस्ती वैल्युएशन पर यह स्टॉक मिल रहा है.
Ponni Sugars Share Price Target
यह एक जीरो डेट कंपनी है जिसका मार्केट कैप केवल 340 करोड़ रुपए है. FII, DII के पास 23 फीसदी हिस्सेदारी है. 430 रुपए का टारगेट और 390 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. बता दें कि 5 कारोबारी सत्रों की गिरावट के बाद यह स्टॉक चला है. इस स्टॉक के लिए 52 वीक हाई 581 रुपए और लो 240 रुपए है.
TVS Supply Chain Solutions Share Price Target
एक्सपर्ट की दूसरी पसंद TVS Supply Chain Solutions है. यह शेयर 210 रुपए पर है. 52 वीक का हाई 258 रुपए और लो 194 रुपए है. इसके लिए शॉर्ट टर्म टारगेट 230 रुपए और 205 रुपए पर स्टॉपलॉस रखना है. अगस्त में यह आईपीओ आया था. इश्यू प्राइस 197 रुपए था.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)