Stocks to BUY: बुधवार को शेयर बाजार बंद रहा. मंगलवार को निफ्टी मामूली गिरावट के साथ 22605 पर बंद हुआ, लेकिन इंट्राडे में 22783 का न्यू ऑल टाइम हाई बनाया. कंपनियों की तरफ से Q4 रिजल्ट जारी किए जा रहे हैं. बाजार का ट्रेंड और मोमेंटम मजबूत है, लेकिन वोलाटिलिटी बनी हुई है. ऐसे माहौल में सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए 2 दमदार स्टॉक्स का चयन किया है. आइए इनके लिए टारगेट और स्टॉपलॉस समेत पूरी डीटेल जानते हैं.

Man Infra Share Price Target

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक्सपर्ट की पहली पसंद Man Infra है. यह शेयर BSE पर 217 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. 230 रुपए का शॉर्ट टर्म टारगेट और 205 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है. इस स्टॉक के लिए 52 वीक्स हाई 250 रुपए है जो इसका ऑल टाइम हाई भी है. कंपनी का बिजनेस मुख्य रूप से मुंबई रियल एस्टेट पर आधारित है. कंपनी का फंडामेंटल मजबूत है. मार्जिन रेशियो हेल्दी है. इस हफ्ते शेयर में 5 फीसदी, दो हफ्ते में 3.3 फीसदी और एक महीने में सवा 6 फीसदी का उछाल आया है.

Ion Exchange Share Price Target

एक्सपर्ट की दूसरी पसंद वाटर सप्लाई मैनेजमेंट कंपनी  Ion Exchange है. यह शेयर BSE  पर 568 रुपए के स्तर पर है. 52  वीक्स का हाई 688 रुपए और लो 326 रुपए है. 590 रुपए का शॉर्ट टर्म टारगेट और 555 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है. ग्लोबली 7 प्लांट्स हैं. कंपनी का क्लाइंट लिस्ट जबरदस्त है जिसमें रिलायंस और टाटा जैसी कंपनियां हैं. इस हफ्ते शेयर में ढ़ाई फीसदी और एक महीने में 12 फीसदी का उछाल आया है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)