Stocks to BUY: इस समय बाजार का मूड-माहौल पूरी तरह बिगड़ा हुआ है. निफ्टी में 300 अंकों से अधिक गिरावट है और यह 24000 के नीचे फिसल चुका है. इस समय सभी सेक्टर और स्टॉक्स दबाव की स्थिति में हैं. हालांक, मजबूत फंडामेंटल वाले स्टॉक्स अपनी दम दिखा रहे हैं और वहां वोलाटिलिटी कम है. निवेशकों को ऐसे ही स्टॉक्स पर फोकस करना चाहिए. सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने 2 ऐसे ही स्टॉक्स को चुना है जहां तेजी का संयोग बन रहा है. पोजिशनल ट्रेडर्स के लिए यहां मौका है. जानिए टारगेट और स्टॉपलॉस की पूरी डीटेल.

CAMS Share Price Target

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक्सपर्ट का पहला स्टॉक CAMS है. यह शेयर 4560 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है. 4700 रुपए का टारगेट और 4520 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. 52 वीक्स हाई 4970 रुपए और लो 2254 रुपए है. यह कंपनी डिस्ट्रीब्यूशन सर्विसेज, असेट मैनेजमेंट कंपनियों को सर्विस देती है. म्यूचुअल फंड सेगमेंट में देश का सबसे बड़ा RTA एजेंट है, जिसका मार्केट शेयर 69% के करीब है. रीटेल निवेशकों के मार्केट पार्टिसिपेशन बढ़ने का फायदा इन कंपनियों को मिलेगा. Q2 रिजल्ट भी काफी शानदार रहा है.

Ask Automotive Share Price Target

एक्सपर्ट की दूसरी पसंद Ask Automotive है. यह शेयर 445 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है. 435 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 465 रुपए का टारगेट दिया गया है. 52 वीक्स हाई 485 रुपए और लो 240 रुपए है. यह कंपनी टू-व्हीलर्स के लिए ब्रेक-शू और एडवांस ब्रेकिंग सिस्टम्स बनाती है. अपने सेगमेंट में 50% से अधिक मार्केट शेयर है. EV सेगमेंट पर फोकस है और ग्रोथ आउटलुक दमदार नजर आ रहा है. कंपनी पर कर्ज लिमिटेड है. FII, DII के पास भी बड़ी हिस्सेदारी है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)