2024 की करें धुआंधार कमाई से शुरुआत, शॉर्ट टर्म में इन 4 स्टॉक्स में बनेगा पैसा; जानें टारगेट-स्टॉपलॉस डीटेल
Stocks to BUY for Short Term: नए साल का स्वागत मुनाफे के साथ करें. एक्सपर्ट ने कमाई के लिए 4 स्टॉक्स का चयन किया है. जानिए शॉर्ट टर्म में इसके टारगेट और स्टॉपलॉस क्या हैं.
Stocks to BUY for Short Term: नए साल के स्वागत का जश्न जारी है. 2023 में शेयर बाजार ने निवेशकों को खूब पैसा बनाकर दिया. Nifty ने 21800 के पार न्यू ऑल टाइम हाई बनाया है. 1 जनवरी को भी बाजार खुला रहेगा. सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए 4 स्टॉक्स का चयन किया है. सोमवार को जब बाजार खुलेगा तो यहां नजर बनाकर रख सकते हैं.
Bombay Dyeing Share Price Target
एक्सपर्ट की पहली पसंद टेक्सटाइल स्टॉक Bombay Dyeing है जो 154 रुपए के स्तर पर है. 145 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है और 165 रुपए का टारगेट दिया गया है. मुंबई में यह रियल एस्टेट बिजनेस में भी है. एक महीने में इस स्टॉक ने 5 फीसदी का निगेटिव और तीन महीने में 7 फीसदी का रिटर्न दिया है.
⚡️📊सदाबहार सेठी साब...
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 29, 2023
जानिए विकास सेठी ने आज कैश मार्केट में Bombay Dyeing, Rain Industries, और Jindal Steel And Power, Ashoka Buildcon को क्यों चुना आपके मुनाफे के लिए?@AnilSinghvi_ | @vikassethi_SF | #AnilSinghvi pic.twitter.com/C2dNjgh0j9
Rain Industries Share Price Target
एक्सपर्ट की दूसरी पसंद Rain Industries है जो 154 रुपए पर बंद हुआ. 163 रुपए का टारगेट और 148 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. एल्युमीनियम इंडस्ट्री में तेजी का फायदा इस कंपनी को मिलता है. यह कंपनी टायर और ऑटो इंडस्ट्री को भी कवर करती है. एक महीने में इस स्टॉक ने 6.5 फीसदी और तीन महीने में 6 फीसदी का निगेटिव रिटर्न दिया है.
Jindal Steel Future Share Price
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
एक्सपर्ट ने F&O सेगमेंट से Jindal Steel Future को चुना है. यह 754 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. इसके लिए शॉर्ट टर्म टारगेट 765 और 752 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. कंपनी का नया कैपेसिटी एक्सपैंशन कमिशन हो चुका है. इस समय मेटल्स में अच्छा एक्शन दिख रहा है जिसका फायदा भी इसे मिलेगा.
Ashoka Buildcon Share Price Target
कंस्ट्रक्शन एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर सेगमेंट से एक्सपर्ट ने Ashoka Buildcon को चुना है जो 139 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. कंपनी का डायवर्सिफाइड बिजनेस है और ऑर्डर बुक दमदार है. वैल्युएशन काफी आकर्षक है. 150 रुपए का शॉर्ट टर्म टारगेट और 132 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. एक महीने में इस स्टॉक में 3.4 फीसदी और तीन महीने में 13.8 फीसदी की तेजी आई है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
08:56 AM IST