शेयर बाजार ने नया रिकॉर्ड सेट किया. सेंसेक्स ने पहली बार 67 हजार के पार 67097 पर क्लोजिंग दिया है. निफ्टी 19833 पर बंद हुआ. घरेलू बाजार को अमेरिकी बाजार से सपोर्ट मिल रहा है. अमेरिकी बाजार में लगातार सातवें दिन तेजी देखी जा रही है. FII ने 1165 करोड़ रुपए की खरीदारी की, जबकि DII ने 2134 करोड़ रुपए की बिकवाली की है. मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में भी शानदार एक्शन दिख रहा है. 20 जुलाई यानी गुरुवार को विकली एक्सपायरी है. सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने कहा कि रिजल्ट अच्छे हैं. अमेरिकी बाजार से मजबूती मिल रही है. FII की खरीदारी जारी है. ऐसे में अगले कुछ कारोबारी सत्र में निफ्टी 20 हजार का स्तर पार कर सकता है.

Inox Wind Shares

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस तेजी के बाजार में पोजिशनल ट्रेडर्स के लिए विकास सेठी ने Inox Wind में खरीदारी करने की सलाह दी है. यह शेयर बुधवार को 2.77 फीसदी की तेजी के साथ 193 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. 52 वीक का हाई 203 रुपए और लो 77 रुपए है. इसके लिए अगले 8-10 दिन का टारगेट 220 रुपए ( Inox Winds share price) का दिया गया है. 175 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. सरकार ने 3 बड़े फैसले लिए जिसके कारण विंड एनर्जी स्टॉक्स को संजीवनी मिली है. कंपनी मार्केट लीडर है और फंडामेंटल मजबूत है.

Inox Wind Energy

Inox Wind एक मल्टीबैगर भी है. एक महीने में इसमें करीब 20 फीसदी, तीन महीने में 96 फीसदी, इस साल अब तक 77 फीसदी, एक साल में 137 फीसदी और तीन साल में 437 फीसदी का उछाल आया है. केवल 3 महीने में यह स्टॉक डबल रिटर्न दे चुका है.

Engineers India

एक्सपर्ट ने लॉन्ग टर्म के लिए इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड में खरीद की सलाह दी है. यह शेयर 131 रुपए के स्तर पर है.  वैल्युएशन अट्रैक्टिव है. अगले 12 महीने का टारगेट (Engineers India share price target) 175 रुपए का है. वर्तमान स्तर से यह करीब 35 फीसदी ज्यादा है. एक्सपर्ट का मानना है कि यह स्टॉक उससे आगे भी तेजी दिखाएगा. इस स्टॉक के लिए 52 वीक का हाई 133 रुपए और लो 60 रुपए है. इस स्टॉक में एक हफ्ते में करीब 8 फीसदी, एक महीने में करीब 15 फीसदी, तीन महीने में 67 फीसदी, इस साल अब तक 65 फीसदी, एक साल में 103 फीसदी का उछाल आया है.

Engineers India Limited

यह लीडिंग ग्लोबल इंजीनियरिंग कंसल्टेंसी सर्विस कंपनी है. यह ऑयल एंड गैस सेक्टर के लिए मुख्य रूप से काम करती है. यह PSU स्टॉक है. इसके क्लाइंट में ओएनजीसी, गेल जैसी दिग्गज ऑयल कंपनियों का नाम शामिल है. कंपनी का ऑर्डर बुक 9000 करोड़ रुपए का है. रिन्यूएबल एनर्जी पर कंपनी का फोकस है. 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें