बाजार खुलने पर इन 3 Stocks पर रखें नजर, 3-4 हफ्तों में मिल सकता है 18% तक रिटर्न
Stocks to BUY: चाइनीज स्टिमुलस पैकेज ऐलान के बाद बाजार पर थोड़ा दबाव दिख सकता है. अगले 3-4 हफ्तों के लिहाज से एक्सिस सिक्योरिटीज ने 3 स्टॉक्स को पोजिशनल ट्रेडर्स के लिए चुना है.
Stocks to BUY: पिछले हफ्ते बाजार में जबरदस्त हलचल देखने को मिला और आखिरकार निफ्टी 24964 अंकों पर बंद हुआ. हालांकि, ग्लोबल मार्केट के सेंटिमेंट में सुधार आया है लेकिन गिफ्टी निफ्टी गिरावट की तरफ इशारा कर रहा है. चीन की सरकार ने एक और राहत पैकेज का ऐलान किया है जिसका भारतीय बाजार पर निगेटिव असर देखने को मिलेगा. अभी बाजार में वोलाटिलिटी बने रहने की संभावना है. अगले 3-4 हफ्तों के लिहाज से एक्सिस सिक्योरिटीज ने पोजिशनल ट्रेडर्स क लिए 3 स्टॉक्स में खरीद की सलाह दी है. इनमें 16-18% तक रिटर्न मिल सकता है.
Samvardhana Motherson Share Price Target
Samvardhana Motherson के शेयर में 210-205 रुपए की रेंज में खरीदने की सलाह है. यह शेयर 213 रुपए के स्तर पर है. गिरावट आने पर 195 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. अगले 3-4 हफ्तों का पहला टारगेट 232 रुपए और दूसरा 238 रुपए है. 27 सितंबर को स्टॉक ने 217 रुपए का लाइफ हाई बनाया था. पिछले एक हफ्ते में शेयर में करीब 6 फीसदी और एक महीने में 15 फीसदी से अधिक का उछाल आया है.
Gujarat Alkalies Share Price Target
Gujarat Alkalies के शेयर में 870-854 रुपए की रेंज में खरीदारी की सलाह है. यह शेयर 874 रुपए की रेंज में है. गिरावट आने पर 803 रुपए का स्टॉपलॉस मेंटेन करना है. अगले 3-4 हफ्तों के लिए ब्रोकरेज का पहला टारगेट 980 रुपए और दूसरा 1013 रुपए का है. 11 अक्टूबर को इंट्राडे में स्टॉक ने 900 रुपए का 52 वीक्स हाई बनाया था. पिछले एक हफ्ते में शेयर में 8 फीसदी, दो हफ्ते में 5.8 फीसदी और एक महीने में 8.4 फीसदी का उछाल आया है.
Exide Industries Share Price Target
Exide Industries का शेयर 530 रुपए की रेंज में है. ब्रोकरेज ने 523-513 रुपए की रेंज में खरीदने की सलाह दी है. गिरावट आने पर 485 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. अगले 3-4 हफ्तों के लिए पहला टारगेट 585 रुपए और दूसरा 605 रुपए का है. 25 जून को स्टॉक ने 620 रुपए का 52 वीक्स हाई बनाया था. पिछले एक हफ्ते में शेयर में 5.6 फीसदी, दो हफ्ते में 6.6 फीसदी और एक महीने में 12.3 फीसदी का उछाल आया है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)