Power Stocks भरेंगे पोर्टफोलियो में ऊर्जा, Jefferies ने खरीदारी के लिए चुने ये 3 शेयर
Power Stocks to Buy: शेयर बाजार में इन दिनों तगड़ा एक्शन देखने को मिल रहे हैं. बाजार की इस हलचल में कमाई का भी मौका बन रहा है. चुंकि मानसून ने इस बार निराश किया है.
Power Stocks to Buy: शेयर बाजार में इन दिनों तगड़ा एक्शन देखने को मिल रहे हैं. बाजार की इस हलचल में कमाई का भी मौका बन रहा है. चुंकि मानसून ने इस बार निराश किया है, जिसका असर चुनिंदा सेक्टर पर पड़ा है. बारिश कम होने से बिजली की मांग में इजाफा हुआ है. इसके चलते पावर स्टॉक्स रडार पर हैं. ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस जेफरीज ने सेक्टर के 3 स्टॉक्स पर बुलिश रेटिंग भी दी है.
जेफरीज ने इन पावर स्टॉक को चुना
1. Jefferies on NTPC
रेटिंग Buy
लक्ष्य 205 रुपए से बढ़ाकर 255 रुपए किया
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
2. Jefferies on Power Grid
रेटिंग Buy
लक्ष्य 275 रुपए
3. Jefferies on JSW Energy
रेटिंग Buy
लक्ष्य 365 रुपए
बिजली की मांग बढ़ी
देश में पिछले 15 दिनों से बिजली की मांग पीक पर है. इस दौरान 21 अगस्त को पावर डिमांड 226 GW के पीक पर रहा. पीक शोर्टेज भी 9.11 GW के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया. कुछ दिन पहले 17 अगस्त को भी पावर डिमांड 234 GW के पीक पर था. पावर डिमांड की वजह मानसून के बाद बढ़ता तापमान है. बारिश अनियमित होने का असर हाइड्रो Utilisation में भी असर दिखा.
पावर डिमांड बढ़ने से कोयले का स्टॉक घटा
बिजली की मांग बढ़ने से पावर प्लांट के पास घरेलू कोयले का स्टॉक भी घट गया है. यह मार्च के 13 दिनों का था, जो अब घटकर 10 दिनों का हो गया है. सितंबर के पहले 3 दिनों में मर्चेंट पावर की कीमतें 10/Unit की सीमा पर ट्रेड कर रही हैं. IEX के मुताबित Day-Ahead Market का अगस्त का एवरेज प्राइस 6.98/ यूनिट था. अगस्त में औसत DAM प्राइस 6.98/यूनिट रही, जोकि सालाना आधार पर 33% बढ़ गया.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
(डिस्क्लेमर: स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/मार्केट एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
07:47 AM IST