वोलाटाइल मार्केट में एक्सपर्ट ने लॉन्ग टर्म के लिए चुना यह स्टॉक, 50% तक रिटर्न के लिए जानें टारगेट
Stocks to BUY for long term: बाजार वोलाटाइल है. ग्लोबल फैक्टर्स हावी हैं. ऐसे माहौल में लॉन्ग टर्म के लिहाज से एक्सपर्ट ने EFC India को चुना है. जानिए 50 फीसदी के रिटर्न के लिए टारगेट क्या है.
Stocks to BUY: बीते हफ्ते शेयर बाजार में गिरावट रही. बाजार पर ग्लोबल फैक्टर हावी है और जियो पॉलिटिकल सिचुएशन लगातार बिगड़ रहा है. इजरायल-हमास युद्ध गंभीर हो रहा है. फेडरल रिजर्व के प्रमुख ने भी कहा कि लंबे समय तक इंटरेस्ट रेट हाई बना रह सकता है और महंगाई अभी भी ऊपरी स्तर पर बना हुआ है. इसके कारण बॉन्ड यील्ड कई सालों के रिकॉर्ड हाई पर है. RBI मिनट्स में भी कहा गया कि इंटरेस्ट रेट कुछ समय के लिए हाई रहेगा. ऐसे में बाजार पर फिलहाल दबाव की स्थिति बनी रहेगी.
FII की बिकवाली जारी है
इस हफ्ते सेंसेक्स में 1.3 फीसदी की गिरावट आई और यह 65397 पर बंद हुआ. निफ्टी 1.1 फीसदी की गिरावट के साथ 19542 अंकों पर बंद हुआ. मिडकैप में 1.3 फीसदी की गिरावट आई और स्मॉलकैप इंडेक्स फ्लैट रहा. नेट आधार पर FII ने 2524 करोड़ रुपए की बिकवाली की. DII ने नेट आधार पर 3502 करोड़ रुपए की खरीदारी की है.
अगले हफ्ते कैसे खुलेंगे बाजार, किन बातों का रखें ध्यान?
— Zee Business (@ZeeBusiness) October 20, 2023
जानने के लिए देखिए #BazaarAgleHafte अनिल सिंघवी के साथ।@AnilSinghvi_ @rainaswati @shivangisarda @AvinashGoraksha https://t.co/C8SLtjSESj
EFC Limited Share Price Target
बाजार के इस मूड माहौल में प्रॉफिट मार्ट सिक्योरिटीज के अविनाश गोरक्षकर ने लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए EFC Limited को चुना है. बीते हफ्ते यह शेयर 250 रुपए पर बंद हुआ. आने वाले समय में इसमें 350-375 रुपए तक का टारगेट दिख सकता है. वर्तमान स्तर से यह करीब 50 फीसदी ज्यादा है.
फ्लेक्सी ऑफिस स्पेस सेगमेंट की है कंपनी
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
EFC India Ltd फ्लेक्सी ऑफिस स्पेस सेगमेंट में काम करती है. यह स्टॉक केवल BSE पर लिस्टेड है. यह मुख्य रूप से कॉर्पोरेट को रेडिमेड फर्निश्ड ऑफिस लीज पर देती है. इसे को-वर्क स्पेसेस कहा जाता है. वर्तमान में कंपनी के 32000 सीट हैं और 7 बड़े शहरों में यह काम करती है. यह कंपनी लीज पर प्रॉपर्टी लेती है और बड़े-बड़े क्लाइंट को लीज पर लंबी अवधि के लिए रेंट करती है. पिछले साल का रवेन्यू 100 करोड़ रुपए के करीब था. इस साल का रेवेन्यू 275 करोड़ रुपए तक रह सकता है. कोविड के बाद फ्लेक्सी ऑफिस स्पेस का तेजी से विस्तार हो रहा है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:00 AM IST