2024 में लॉन्ग और पोजिशनल आधार पर खरीदें ये 2 स्टॉक्स, जानें टारगेट और स्टॉपलॉस की पूरी डीटेल
Stocks to BUY: नए साल के स्वागत की तैयारी चल रही है. एक्सपर्ट ने पोजिशनल और लॉन्ग टर्म के लिए 2 बेहतरीन स्टॉक्स को निवेशकों के लिए चुना है. जानिए टारगेट समेत निवेश की पूरी डीटेल.
Stocks to BUY: लंबे वीकेंड से पहले बीते हफ्ते आखिरी कारोबारी सत्र में बाजार में बड़ा उठापटक दिखा. आखिरकार सेंसेक्स 241 अंक मजबूत होकर 71107 और निफ्टी 94 अंकों की तेजी के साथ 21349 अंकों पर बंद हुआ. डाओ जोन्स 18 अंकों की मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ. नवंबर महीने के लिए अमेरिकी पर्सनल कंजप्शन इंफ्लेशन में गिरावट आई. फेडरल रिजर्व के लिए यह डाटा काफी महत्वपूर्ण होता है. यह रेट कट को सपोर्ट करता हुआ दिख रहा है. अगले हफ्ते सोमवार को क्रिसमस के कारण बाजार बंद रहेगा.
बाजार में वोलाटिलिटी रहने की उम्मीद
शुक्रवार को FII ने कैश मार्केट में 2829 करोड़ रुपए की बिकवाली की और DII ने 2167 करोड़ रुपए की खरीदारी की. ट्रेडस्विफ्ट ब्रोकिंग के संदीप जैन ने कहा कि बाजार की रैली FII आधारित है. खासकर चुनाव और फेडरल कमेंट्री के बाद विदेशी निवेशकों ने बड़े पैमाने पर निवेश करना शुरू किया है. इस रैली में वोलाटिलिटी बहुत ज्यादा होती है. यहां रिस्क ज्यादा होता है. निवेशकों को संभलकर पोजिशन बनाने की जरूरत है.
Vidhi Specialty Share Price Target
एक्सपर्ट ने पोजिशल निवेशकों के लिए सिंथेटिक कलर बनाने वाली कंपनी विधि स्पेशिएलिटी को चुना है. यह शेयर 410 रुपए (Vidhi Specialty Share Price) के स्तर पर बंद हुआ. 450 और 460 रुपए का टारगेट दिया गया है. 397 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. फंडामेंटल मजबूत है और टेक्निकल आधार पर भी अट्रैक्टिव नजर आ रहा है. एक हफ्ते में इस शेयर में 2 फीसदी और एक महीने में 4.6 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. इस स्टॉक के लिए 52 वीक हाई 465 रुपए और लो 320 रुपए है.
Apar Industries Share Price Target
एक्सपर्ट ने लॉन्ग टर्म के लिए इलेक्ट्रिक इक्विपमेंट्स बनाने वाली कंपनी अपार इंडस्ट्रीज को चुना है. यह शेयर 5657 रुपए (Apar Industries Share Price) के स्तर पर बंद हुआ. कंपनी का फंडामेंटल मजबूत है. प्रमोटर्स दमदार हैं. 140 देशों में इसका कारोबार फैला हुआ है. कंपनी का 3 बिजनेस वर्टिकल है. कंपनी कंडक्टर बनाती है, ट्रांसफॉर्मर बनाती है और पावर एंड टेलीकॉम केबल भी बनाती है. बीते 3 सालों का प्रॉफिट CAGR ग्रोथ 68% के करीब है. टारगेट 6430 रुपए का बनता है. 52 वीक हाई 6020 रुपए है जो इसका ऑल टाइम हाई भी है. यह एक मल्टीबैगर है जिसने 3 साल में 1500 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)