इंट्राडे में बरसेगा मुनाफा, आज इन 2 शेयरों में होगी कमाई; अनिल सिंघवी ने दिया TGT
Stocks to BUY: आज मार्केट गुरु अनिल सिंघवी की ओर से 2 इंट्राडे स्टॉक्स में पैसे लगाने की सलाह आई है- Glenmark Pharma Futures और BHEL में. नीचे जानिए कि आपको इन शेयरों में किन टारगेट्स के लिए और क्यों पैसे लगाने की सलाह है.
Stocks to BUY: घरेलू शेयर बाजार में रिकॉर्ड हाई वाली तेजी दिखाई दे रही है. निफ्टी 25800 के ऊपर पहुंच चुका है. सेंसेक्स भी नए रिकॉर्ड हाई पर है. सोमवार (23 सितंबर) को ग्लोबल बाजारों से स्थिर संकेत दिखे हैं. यूएस फेड की ओर से ब्याज दरों में कटौती के चलते बाजार में अच्छी तेजी है. Gift Nifty भी 25,900 के ऊपर चल रहा है. ट्रिगर्स के चलते कुछ बढ़िया इंट्राडे स्टॉक्स में पैसा लगाने का मौका है.
आज मार्केट गुरु अनिल सिंघवी की ओर से 2 इंट्राडे स्टॉक्स में पैसे लगाने की सलाह आई है- Glenmark Pharma Futures और BHEL में. नीचे जानिए कि आपको इन शेयरों में किन टारगेट्स के लिए और क्यों पैसे लगाने की सलाह है.
Buy Glenmark Futures:
Glenmark के फ्यूचर्स में खरीदारी की राय है. स्टॉपलॉस 1600 रुपये पर रखना है और टारगेट प्राइस 1634, 1644, 1655, 1675 पर रखना है. कंपनी की औरंगाबाद यूनिट को FDA टेस्ट की ओर से जीरो ऑब्जर्वेशन के साथ मंजूरी मिल गई है. US FDA ने बिना आपत्ति के फॉर्मूलेशन फैसिलिटी की जांच पूरी की. 9-20 सितंबर तक छत्रपति संभाजी नगर, Aurangabad फॉर्मूलेशन फैसिलिटी की जांच हुई थी.
Buy BHEL Futures:
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
इंट्राडे के लिए BHEL के फ्यूचर्स में खरीदारी करने की राय है. स्टॉपलॉस 263 पर लगाना है और टारगेट प्राइस 271, 274 का दिया है. कंपनी को NTPC की ओर से एक पावर प्रोजेक्ट के लिए 6,100 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है. सरकारी कंपनी को NTPC से 800 MW सीपत सुपरक्रिटिकल थर्मल पावर प्लांट के लिए ₹6100 करोड़ से ज्यादा का ऑर्डर मिला है. कंपनी को 48 महीनों में पावर प्लांट बनाने का काम पूरा करना होगा.
09:07 AM IST