Stocks to buy: शेयर बाजार में इन दिनों ग्लोबल संकेतों का असर देखने को मिल रहा है. बाजार की हलचल में चुनिंदा शेयर एक्शन दिखा रहे हैं. इसमें कमाई के भी मौके बन रहे हैं. मार्केट एक्सपर्ट ने इंट्राडे में खरीदारी के लिए 4 शेयरों को पिक किया है. ग्लोब कैपिटल मार्केट्स के हिमांशु गुप्ता ने कहा कि BirlaSoft Tech, Bharti Airtel, Bajaj Hind और BEL में खरीदारी करें.

BEL में गिरावट पर खरीदारी करें

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

डिफेंस सेक्टर की सरकारी कंपनी Bharat Electronics को 3,289 करोड़ के ऑर्डर मिले हैं, जोकि नए रक्षा और गैर रक्षा क्षेत्र के लिए हैं. ये ऑर्डर जुलाई और अगस्त 2023 के बीच में मिले हैं. FY24 में अबतक कुल आर्डर इनफ्लो  11380 करोड़ रुपए पहुंच चुका है.   BEL के शेयर पर हिमांशु गुप्ता ने कहा कि लगातार अपट्रेंड देखने को मिल रहा है. शेयर अगर गैप-अप पर खुलता है तो ट्रेड न करें. इसे गिरावट में खरीदें. शेयर के लिए 126 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ खरीदें और 150 रुपए का अपसाइड टारगेट है.

BHEL देगा तगड़ा रिटर्न

BHARAT HEAVY ELECTRICALS का शेयर भी आज फोकस में है. कंपनी को 2242 करोड़ रुपए का बड़ा ऑर्डर मिला है.  यह ऑर्डर NHPC से Electro-Mechanical Works से जुड़े अलग-अलग काम के लिए मिला है.  ऑर्डर 75 महीने में पूरा करना होगा. एक्सपर्ट ने कहा कि शेयर में 115 और 120 रुपए के टारगेट के लिए खरीदारी की राय है.   

शुगर शेयर पर एक्सपर्ट की राय

ग्लोब कैपिटल मार्केट्स के हिमांशु गुप्ता ने कहा कि शुगर शेयर पर खरीदारी की राय दी है. उन्होंने इंट्राडे के लिए Bajaj Hind को पिक किया है. शेयर को 19.80 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ खरीदें. शेयर 30 और 32 रुपए तक का लेवल टच कर सकता है.

टेलीकॉम स्टॉक पर बुलिश की राय

एक्सपर्ट ने कहा कि टेलीकॉम सेक्टर में Bharti Airtel में खरीदारी की राय है. शेयर को 860 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करें. इंट्राडे के लिए शेयर पर 890 और 900 रुपए का अपसाइड टारगेट है. 

IT स्टॉक देगा तगड़ा रिटर्न

हिमांशु गुप्ता ने कहा कि IT सेक्टर से BirlaSoft Tech के शेयर में खरीदारी करें. शेयर को 476 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ खरीदें. शेयर आगे 500 रुपए तक का टारगेट है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह मार्केट एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)