Stocks to BUY: शेयर बाजार में साल के आखिरी हफ्ते की ट्रेडिंग होनी है. आज सोमवार (30 दिसंबर) को ग्लोबल बाजारों से कमजोर संकेतों के बीच शेयरों में भरपूर एक्शन देखने को मिलेगा. इंट्राडे में शेयरों में पैसा लगाने वाले ट्रेडर्स के पास खरीदारी के अच्छे मौके होंगे. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने आज के इंट्राडे ट्रेडिंग के लिए दो स्टॉक्स में खरीदारी की सलाह दी है. अगर आप कम समय में अच्छा मुनाफा कमाना चाहते हैं, तो JSW Energy Futures और Cholamandala Investment Futures में ट्रेडिंग कर सकते हैं. आइए जानते हैं इन स्टॉक्स पर क्या है उनकी राय:

1. JSW एनर्जी फ्यूचर्स (JSW Energy Futures)

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

स्टॉपलॉस (SL): 622

टारगेट (Tgt): 640, 647, 655

खास बात: JSW एनर्जी की सब्सिडियरी कंपनी ने O2 पावर के अधिग्रहण की घोषणा की है. यह डील 12,468 करोड़ रुपये के कुल एंटरप्राइज वैल्यू पर हुई है. यह खबर कंपनी के लिए पॉजिटिव मानी जा रही है और आने वाले दिनों में स्टॉक में तेजी देखने को मिल सकती है.

2. चोलामंडलम इन्वेस्टमेंट फ्यूचर्स (Cholamandalam Investment Futures)

स्टॉपलॉस (SL): 1182

टारगेट (Tgt): 1220, 1235

खास बात: JP मॉर्गन ने चोलामंडलम इन्वेस्टमेंट पर ओवरवेट रेटिंग बरकरार रखी है और इसका टारगेट प्राइस 1550 रुपये तय किया है. कंपनी का मजबूत फंडामेंटल और ग्रोथ प्रॉस्पेक्ट इसे निवेशकों के लिए आकर्षक बनाता है.

दोनों स्टॉक्स पर नजर बनाए रखें और स्टॉपलॉस लगाते हुए अपने टारगेट पर मुनाफावसूली करें. यह रणनीति बाजार में अस्थिरता के बावजूद अच्छा मुनाफा दिला सकती है.