Stocks to BUY: घरेलू शेयर बाजार में शुक्रवार को हफ्ते का आखिरी कारोबारी दिन है. इस बीच आज भी ग्लोबल बाजारों से कमजोर संकेत मिल रहे हैं. ग्लोबल मार्केट्स में गिरावट थी. गिफ्ट निफ्टी भी करीब 100 अंक कमजोर दिखाई दिया. लेकिन इस बीच शेयरों पर खबरों की कमी नहीं है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

खबरों के चलते आज कई शेयरों में तेजी देखने को मिल सकती है. इनमें बैटरी स्टॉक भी हो सकते हैं. बैटरी स्टॉक्स को लेकर खबर आई है, जिसके चलते इंट्राडे में तेजी दिख सकती है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने ऐसे ही एक स्टॉक में खरीदारी की राय दी है.

Buy Exide Futures:

एक्साइड फ्यूचर्स में खरीदारी की राय है. स्टॉपलॉस 433 पर लगाना है. टारगेट प्राइस 450, 458, 464 पर रखना है. खबर आई है Hyundai Motor India की ओर से. इसका असर पड़ेगा Exide और Amara Raja जैसे शेयरों पर. दरअसल, दिग्गज ऑटो मैन्युफैक्चरिंग कंपनी ने EVs के लिए बैटरी सेल उत्पादन, सप्लाई के लिए Exide Energy Solutions के साथ बाइंडिंग करार किया है, जिसका स्टॉक पर पॉजिटिव असर देखने को मिल सकता है. कंपनी ने बताया है कि वो 4W में Amara Raja की AGM बैटरी का इस्तेमाल करेगी. 

ऐसे में आज के कारोबार में इन दोनों शेयरों पर नजर रहेगी.