6-8 हफ्तों में करनी है तगड़ी कमाई? खरीद लें ये 3 Stocks, पिटाई के बाद रेस के लिए तैयार
Stocks to BUY: शेयर बाजार के सेंटिमेंट में सुधार आ रहा है. इस माहौल में अगले 6-8 हफ्तों के लिए ब्रोकरेज ने 3 शानदार स्टॉक्स को आपकी कमाई के लिए चुना है. ये स्टॉक्स पिटाई के बाद फिर भागने के लिए तैयार हैं.
Stocks to BUY for Short Term.
Stocks to BUY for Short Term.
Stocks to BUY: शेयर बाजार के सेंटिमेंट में सुधार देखा जा रहा है. निफ्टी 25000 के ठीक ऊपर बंद हुआ है. ईरान-इजरायल के बीच युद्ध विराम की उम्मीदों के कारण क्रूड में बड़ी गिरावट है जो बाजार के लिए राहत है. ऐसे में आज बाजार में तेजी देखी जा सकती है. अगर आप पोजिशनल ट्रेडर्स हैं तो अगले 6-8 हफ्तों में कमाई के लिए ब्रोकरेज ने 3 शानदार स्टॉक्स का चयन किया है. जानिए इनके लिए टारगेट और स्टॉपलॉस की पूरी डीटेल क्या है.
DLF Share Price Target
शेयरखान ने रियल्टी स्टॉक DLF में खरीद की सलाह दी है. 810-830 रुपए की रेंज में खरीदारी करनी है. गिरावट आने पर 780 रुपए की रेंज में ADD करें. 900 रुपए का पहला और 975 रुपए का दूसरा टारगेट बनता है. 750 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. इस समय यह शेयर 840 रुपए पर है. 1 अप्रैल को स्टॉक ने 967 रुपए का 52 वीक्स हाई बनाया था. पिछले एक हफ्ते में 8 फीसदी और दो हफ्ते में करीब 9 फीसदी का करेक्शन आया है. एक महीने का रिटर्न 3 फीसदी है.
HUDCO Share Price Target
ब्रोकरेज की दूसरी पसंद PSU Stock HUDCO है. 205-215 रुपए की रेंज में खरीदारी करें. गिरावट आने पर 195 रुपए की रेंज में ADD करें. उसके नीचे आने पर 185 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. टारगेट की बात करें तो पहला 260 रुपए और दूसरा 277 रुपए है. यह शेयर मंगलवार को 9% उछलकर 230 रुपए पर बंद हुआ. 52 वीक्स हाई 354 रुपए का है जो इसने 12 जुलाई को बनाया था. पिछले एक हफ्ते में शेयर में 3 फीसदी, दो हफ्ते में 6 फीसदी, एक महीने में 10 फीसदी और तीन महीने में 31 फीसदी की गिरावट आई है.
SBI Share Price Target
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
ब्रोकरेज की तीसरी पसंद देश का सबसे बड़ा बैंक SBI है. इस शेयर को 765-780 रुपए की रेंज में खरीदना है. इसके नीचे आने पर 750 रुपए की रेंज में ADD करना है. इसके नीचे आने पर 730 रुपए का स्टॉपलॉस मेंटेन करें. पहला टारगेट 825 रुपए और दूसरा 860 रुपए का बनता है. यह शेयर 782 रुपए पर है. 3 जून को स्टॉक ने 912 रुपए का 52 वीक्स हाई बनाया था जो ऑल टाइम हाई है. पिछले एक हफ्ते में शेयर में 1.8 फीसदी, दो हफ्ते में 2 फीसदी, एक महीने में फ्लैट और तीन महीने में करीब 9 फीसदी का निगेटिव रिटर्न दिया है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
07:52 AM IST