30 दिनों में करनी है कमाई? ब्रोकरेज ने आपके लिए चुने ये 2 Stocks
Stocks to BUY: शेयर बाजार का सेंटिमेंट अभी भी कमजोर है. निश्चित दिशा का अभाव है. ऐसे बाजार में अगले 1-3 महीने के लिहाज से ब्रोकरेज ने Waaree Energies और LT Foods को चुना है. जानिए टारगेट समेत पूरी डीटेल.
Stocks to BUY: शेयर बाजार का सेंटिमेंट अभी भी कमजोर है. गुरुवार को निफ्टी 125 अंकों की गिरावट के साथ 24350 के नीचे कारोबार कर रहा है. शुक्रवार को रिजर्व बैंक मॉनिटरी पॉलिसी की बैठक होगी जिसपर बाजार की नजर रहेगी. शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए ब्रोकरेज हाउस ने LT FOODS और Waaree Energies को चुना है. इन स्टॉक्स में अगले 1-3 महीने के लिहाज से खरीदारी कर सकते हैं. बाजार अभी काफी वोलाटाइल है ऐसे में स्टॉपलॉस को हर हाल में मेंटेन करना है.
Waaree Energies Share Price Target
एक्सिस डायरेक्ट ने अगले 30 दिन के लिहाज से Waaree Energies में खरीद की सलाह दी है. यह शेयर 6-7% की तेजी के साथ 2900 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है. ब्रोकरेज ने 2835 रुपए की रेंज में खरीदने की सलाह दी है. अगले 30 दिन के लिहाज से 3119 रुपए का टारगेट दिया है और 2693 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. अक्टूबर महीने में इसका 1503 रुपए पर आईपीओ आया था. 2500 रुपए पर इसकी लिस्टिंग हुई थी. 6 नवंबर को स्टॉक ने 3740 रुपए का लाइफ हाई बनाया था और करेक्शन में 26 नवंबर को 2512 रुपए तक फिसल गया था. पिछले 7 कारोबारी सत्रों में वहां से एकतरफा तेजी है और यह 13-14% उछल चुका है.
LT Foods Share Price Target
मोतीलाल ओसवाल ने LT Foods में अगले 1-3 महीने के लिहाज से खरीदने की सलाह दी है. यह शेयर 425 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है. इस स्टॉक को 413 रुपए की रेंज में खरीदने की सलाह मिली है. टारगेट 480 रुपए का दिया गया है. 17 सितंबर को स्टॉक ने 448 रुपए का 52 वीक्स हाई बनाया था जो इसका ऑल टाइम हाई भी है. उसके बाद अक्टूबर महीने में शेयर ने 338 रुपए का लो, नवंबर में 332 रुपए का लो और दिसंबर में 391 रुपए का लो बनाया है. दिसंबर महीने की बात करें तो पिछले 18 सालों में 12 बार इस स्टॉक ने पॉजिटिव रिटर्न दिया है. औसत पॉजिटिव रिटर्न 12.5% का है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)