Stocks to BUY: शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन गिरावट देखी जा रही है. हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र में निफ्टी 25000 के नीचे फिसल चुका है. बाजार इस समय सहमा हुआ नजर आ रहा है. दरअसल अमेरिका में नॉन- फार्म  पेरोल का डेटा आएगा. इसी महीने फेडरल रिजर्व रेट कट करने वाला है. यह रेट कट कितना बड़ा होगा या नहीं होगा उस लिहाज से जॉब डेटा काफी महत्वपूर्ण हो जाता है. अगर आप पोजिशनल ट्रेडर्स हैं तो एक्सिस डायरेक्ट ने अगले 30 दिन के लिहाज से 3 स्टॉक्स को आपके लिए चुना है. जानिए इन स्टॉक्स के लिए क्या टारगेट और स्टॉपलॉस दिया गया है.

Laxmi Organic Share Price Target

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

स्पेशल केमिकल बनाने वाली कंपनी Laxmi Organic का शेयर शुक्रवार को 305 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है.  ब्रोकरेज ने कहा 296-301 रुपए की रेंज में खरीदने की सलाह दी है. अगले 30 दिन के लिहाज से 340 रुपए का टारगेट और 292 रुपए का स्टॉपलॉस दिया है. इस स्टॉक का 52 वीक हाई 320 रुपए का है. इस स्टॉक ने लिस्टिंग के बाद से पिछले 4 सालों में 3 बार सितंबर के महीने में पॉजिटिव रिटर्न दिया है. पिछले एक हफ्ते में स्टॉक ने करीब 3 फीसदी, दो हफ्ते में 9 फीसदी और एक महीने में 23 फीसदी का रिटर्न दिया है.

PNC Infratech Share Price Target

PNC Infratech सिविल कंस्ट्रक्शन की कंपनी है. यह शेयर 455 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है. 52 वीक हाई 575 रुपए का है. इसके लिए अगले 30 दिन के लिहाज से 501 रुपए का टारगेट और 433 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है. इस स्टॉक ने पिछले 10 सालों में सितंबर के महीने में 6 बार पॉजिटिव रिटर्न दिया है. पिछले दो हफ्ते में शेयर में करीब 2 फीसदी और एक महीने में 3 फीसदी का निगेटिव रिटर्न दिया है.

Avenue Supermarts Share Price Target

रीटेल स्टोर चेन Avenue Supermarts का शेयर 5290 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है. 5 सितंबर को स्टॉक ने 5365 रुपए का लाइफ हाई बनाया था. इस स्टॉक को 5136-5240 रुपए की रेंज में खरीदने की सलाह है. 5785 रुपए का टारगेट और 4950 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है. पिछले 8 सालों में सितंबर के महीने में 4 बार इस स्टॉक ने पॉजिटिव रिटर्न दिया है. पिछले एक हफ्ते में शेयर में 7  फीसदी, दो हफ्ते में 9 फीसदी और एक महीने में करीब 8 फीसदी की तेजी आई है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)