Stocks to BUY for 3-4 Months: देश के सबसे बड़े बैंक SBI की सब्सिडियरी एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस के शेयर में अच्छा मोमेंटम बनता दिख रहा है. टेक्निकल लिहाज से इस स्टॉक में ब्रेकआउट का सिग्नल मिला है जो इसमें 200-250 रुपए की तेजी की तरफ लेकर जाएगा. ब्रोकरेज ने पोजिशनल निवेशकों के लिए इस स्टॉक में खरीद की सलाह दी है. यह शेयर 0.6 फीसदी की तेजी के साथ 1432 रुपए के स्तर पर गुरुवार को बंद हुआ.

SBI Life Share Price Target

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

IDBI कैपिटल ने SBI Life Share में अगले 3-4 महीने के लिहाज से खरीद की सलाह दी है. यह शेयर 1432 रुपए के स्तर पर है. वर्तमान में जो मोमेंटम बना है उसके लिए टारगेट 1575 रुपए का दिया है. सितंबर के महीने में जब यह शेयर 1325 रुपए के रेंज में था तब खरीदने की सलाह दी गई थी. ब्रोकरेज ने केवल स्टॉपलॉस को 1235 रुपए से बढ़ाकर 1374 रुपए कर दिया है.

इंश्योरेंस बिजनेस में है कंपनी

इस स्टॉक में इन्वर्स हेड एंड सोल्डर पैटर्न बना है. SBI Life Insurance स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की सब्सिडियरी है. यह लाइफ इंश्योरेंस एंड एन्युनिटी स्कीम बेचती है. कंपनी का मल्टी चैनल डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क है. 1.7 लाख एजेंट इसके लिए काम करते हैं.  24000 SBI ब्रांच से भी इस प्रोडक्ट की बिक्री होती है.

SBI Life Share Price History

SBI Life का शेयर 1432 रुपए पर है और 52 वीक का हाई 1492 रुपए है. यह इसका ऑल टाइम हाई भी है. 52 वीक का लो 1954 रुपए का है. कंपनी का मार्केट कैप 1.44 लाख करोड़ रुपए है. एक महीने में इसने डेढ़ फीसदी का निगेटिव रिटर्न दिया है. तीन महीने में 13 फीसदी और एक साल में इस स्टॉक में केवल 14 फीसदी का उछाल आया है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)