Stocks to BUY: अगर आप शॉर्ट टर्म के निवेशक हैं और पोजिशनल आधार पर किसी स्टॉक में निवेश की योजना  बना रहे हैं तो आपके लिए गुड न्यूज है. ब्रोकरेज फर्म ने आपके लिए अगले 1-2 महीने के लिहाज से 2 ऐसे स्टॉक्स का चयन किया है जो कमजोर बाजार में भी आउटपरफॉर्म कर रहे हैं. इनके फंडामेंटल्स मजबूत हैं और नई तेजी के लिए पूरी तरह तैयार हैं. ये स्टॉक्स APL Apollo Tubes और Tata Chemicals हैं. जानिए टारगेट समेत निवेश की पूरी डीटेल.

APL Apollo Share Price Target

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक्सिस डायरेक्ट ने APL Apollo Tubes में अगले 30 दिन के लिहाज से खरीद की सलाह दी है. यह शेयर 1574 रुपए पर है. ब्रोकरेज ने 1560-1575 रुपए की रेंज में खरीदने की सलाह दी है. 1695 रुपए का टारगेट और 1535 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. इस स्टॉक के लिए 52 वीक्स हाई 1789 रुपए का है जो इसने अक्टूबर 2023 में बनाया था. तीन दिनों की लगातार गिरावट के बाद यह शेयर गुरुवार को तेजी के साथ बंद हुआ है. अक्टूबर महीने में पिछले 13 सालों में 7 बार स्टॉक ने पॉजिटिव रिटर्न दिया है. पिछले एक हफ्ते में शेयर ने 2% का निगेटिव रिटर्न दिया है. दो हफ्ते का रिटर्न 4% और एक महीने का रिटर्न 11% है.

Tata Chemicals Share Price Target

HDFC सिक्योरिटीज ने 2 महीने के लिहाज से Tata Chemicals में खरीद की सलाह दी है. यह शेयर गुरुवार को चार फीसदी की तेजी के साथ 1150 रुपए पर बंद हुआ. 7 मार्च को स्टॉक ने 1350 रुपए का 52 वीक्स हाई बनाया था. ब्रोकरेज ने 1117 रुपए की रेंज में खरीदने और 1073 रुपए की रेंज में ADD की सलाह दी है. उसके नीचे आने पर 1045 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. 1206 रुपए का पहला और 1290 रुपए का दूसरा टारगेट दिया गया है. पिछले एक हफ्ते में स्टॉक ने 1.5%, दो हफ्ते में 9% और एक महीने में 8.25% का रिटर्न दिया है. पिछले 25 सालों में 14 बार टाटा केमिकल्स ने अक्टूबर के महीने में पॉजिटिव रिटर्न दिया है और औसत रिटर्न 9% के करीब रहा है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)