शनिवार को पूरे दिन खुलेगा बाजार, 2-3 महीने के लिए खरीदें यह पेपर स्टॉक; होगी धांसू कमाई, जानें टारगेट
Stocks to BUY: शनिवार यानी 20 जनवरी को शेयर बाजार में पूरे दिन के लिए कारोबार होगा. शॉर्ट टर्म निवेशक 2-3 महीने के लिए पेपर कंपनी JK Paper को खरीद सकते हैं. जानिए अगले 2-3 महीने का टारगेट क्या है.
Stocks to BUY: शनिवार यानी 20 जनवरी को शेयर बाजार पूरे दिन के लिए खुला रहेगा और सामान्य कारोबार होगा. सुबह 9 बजे से लेकर 3.30 बजे तक कारोबार होगा. अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर सोमवार को बाजार बंद रखने का फैसला किया गया है. शुक्रवार को बाजार 3 दिनों की भारी बिकवाली के बाद हरे निशान में बंद हुआ. अगर आप शॉर्ट टर्म निवेशक हैं तो 2-3 महीने के लिहाज से JK Paper में खरीद की सलाह है.
JK Paper Share Price Target
JK Paper का शेयर शुक्रवार को साढ़े सात फीसदी की तेजी के साथ 430 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. ब्रोकरेज फर्म IDBI कैपिटल ने इस पेपर स्टॉक में अगले 2-3 महीन के लिहाज से खरीद की सलाह दी है. 510 रुपए का टारगेट और 391 रुपए का स्टॉपलॉस दिया है. 420-430 रुपए के रेंज में खरीदने की सलाह है.
ऑफिस पेपर बनाने वाली दिग्गज कंपनी है
JK Paper देश की दिग्गज पेपर बनाने वाली कंपनी है. कंपनी का डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क रोबूस्ट है. 450 ट्रेड पार्टनर और 4000 डीलर्स हैं. पूरे देश में 14 डिपॉट और 2 क्विक सर्विस सेंटर है. विकली चार्ट पर इस स्टॉक ने ब्रेकआउट दिया है. वॉल्यूम ऐवरेज से ज्यादा है जिसके कारण तेजी को सपोर्ट मिलेगा. टेक्निकल स्ट्रक्चर अपट्रेंड की तरफ इशारा कर रहा है.
JK Paper Share Price History
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
जेके पेपर का शायर 430 रुपए पर बंद हुआ इंट्राडे में इसने 433 रुपए का हाई बनाया जो 52 वीक का उच्चतम स्तर है. न्यूनतम स्तर 306 रुपए है. एक हफ्ते में इस स्टॉक में 9.15 फीसदी, एक महीने में करीब 11 फीसदी, तीन महीने में 7 फीसदी, एक साल में 4.5 फीसदी और तीन साल में 235 फीसदी का उछाल आया है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
09:23 PM IST