Stocks to BUY: शेयर बाजार में रिकवरी की शुरुआत दिख रही है, हालांकि सेंटिमेंट और मोमेंटम अभी कमजोर है. शॉर्ट टर्म में वोलाटिलिटी हाई देखने को मिल सकती है. अगर आप पोजिशनल ट्रेडर्स हैं तो शेयरखान ने अगले 5-15 दिनों के लिहाज से इन स्टॉक्स को आपके लिए चुना है. बाजार खुलने पर इस स्टॉक्स पर नजर रख सकते हैं. जानिए टारगेट और स्टॉपलॉस की पूरी डीटेल.

Tata Elxsi Share Price Target

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Tata Elxsi शेयर को 7647 रुपए की रेंज में खरीदने की सलाह है. अगले 15 दिन के लिहाज से 8080 रुपए का पहला और 8499 रुपए का दूसरा टारगेट दिया गया है. 7249 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. यह शेयर 9 अक्टूबर को 7611 रुपए पर बंद हुआ.

EIH Share Price Target

होटल कंपनी EIH LTD के शेयर में 399 रुपए की रेंज में खरीदने की सलाह है. अगले 5 दिन के लिहाज से 418 रुपए का पहला और 432 रुपए का दूसरा टारगेट दिया गया है. गिरावट आने पर 389 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. यह शेयर 9 अक्टूबर को 408 रुपए पर बंद हुआ.

CDSL Share Price Target

CDSL के शेयर को 1435 रुपए की रेंज में खरीदने की सलाह है. अगले 5 दिन के लिहाज से 1480 रुपए का पहला और 1520 रुपए का दूसरा टारगेट दिया गया है. गिरावट आने पर 1392 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. 9 अक्टूबर को यह शेयर करीब 8 फीसदी की तेजी के साथ 1470 रुपए पर बंद हुआ.

TVS Motor Share Price Target

TVS Motor के शेयर को 2790 रुपए की रेंज में खरीदने की सलाह है. अगले 5 दिनों के लिहाज से 2875 रुपए का पहला टारगेट और 2945 रुपए का दूसरा टारगेट दिया गया है. गिरावट आने पर 2699 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है.  9 अक्टूबर को यह शेयर 2781 रुपए पर बंद हुआ.

BALKRISHNA INDUSTRIES Share Price Target

BALKRISHNA INDUSTRIES के शेयर को 3036 रुपए की रेंज में खरीदने की सलाह है. अगले 5 दिनों के लिहाज से 3144 रुपए का पहला और 3269 रुपए का दूसरा टारगेट दिया गया है. गिरावट आने पर 2939 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. यह शेयर 9 अक्टूबर को 3037 रुपए पर बंद हुआ.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)