रिकॉर्ड हाई बाजार में बनें लॉन्ग टर्म निवेशक, 12 महीने में कमाल कर सकते हैं ये 3 स्टॉक्स; TGT समेत पूरी एनालिसिस
शेयर बाजार लगातार नए रिकॉर्ड बना रहा है. अगर आप लॉन्ग टर्म निवेशक हैं और अच्छे स्टॉक्स की तलाश में हैं तो ब्रोकरेज ने 3 बेहतरीन स्टॉक्स को चुना है. जानिए इनके लिए ट्रिगर्स क्या हैं और लॉन्ग टर्म का क्या टारगेट है.
शेयर बाजार इस समय ऑल टाइम हाई पर है. सेंसेक्स और निफ्टी ने बीते हफ्ते नया रिकॉर्ड बनाया. पहली बार सेंसेक्स 66 हजार के ऊपर और निफ्टी ने 19500 के ऊपर क्लोजिंग दिया है. डॉलर इंडेक्स 15 महीने के निचले स्तर पर है. ग्लोबल मार्केट का सेंटिमेंट मजबूत है. कंपनियों के तिमाही रिजल्ट भी अच्छे रहने की उम्मीद है. ऐसे में आने वाले समय में बाजार में कुछ और ऊंचाई की संभावना है.
12 महीने वाले स्टॉक्स
इस स्तर पर करेक्शन की संभावना से भी इनका नहीं किया जा सकता है. ऐसे में एक्सपर्ट्स और ब्रोकरेज हाउस निवेशकों को लॉन्ग टर्म के लिए अच्छे स्टॉक्स में निवेश (Long Term Investors) की सलाह दे रहे हैं. बीते हफ्ते ICICI डायरेक्ट ने जबरदस्त फंडामेंटल वाले 3 स्टॉक्स में अगले 12 महीने के लिहाज से खरीदारी की सलाह दी है. जानिए इनके लिए लॉन्ग टर्म टारगेट और ट्रिगर्स क्या हैं.
Mahindra Holidays
टूरिज्म सेक्टर की कंपनी महिंद्रा हॉलिडे एंड रिजॉर्ट इंडिया (Mahindra Holidays & Resorts India) में 12 महीने के लिए खरीद की सलाह दी है. 400 रुपए का टारगेट दिया गया है. 319 रुपए पर यह शेयर (Mahindra Holidays Share Price) है. टारगेट प्राइस 25 फीसदी से ज्यादा है. क्लब महिंद्रा के साथ 2.8 लाख मेंबर जुड़े हैं. कंपनी का बैलेंसशीट मजबूत है और 647 करोड़ का कैश पड़ा है. वर्तमान में 102 रिजॉर्ट में 4940 रूम्स की कैपेसिटी है. FY2024 में 750 रूम्स जोड़ने की योजना है.
Kajaria Ceramics
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
मार्बल सेरामिक बनाने वाली कंपनी कजारिया सिरामिक के लिए ब्रोकरेज ने अगले 12 महीने का टारगेट 1680 रुपए का दिया है. बीते हफ्ते यह शेयर (Kajaria Ceramics Share Price) 1318 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. टारगेट प्राइस 27 फीसदी से ज्यादा है. अपने सेगमेंट की सबसे बड़ी मैन्युफैक्चरर है. मैनेजमेंट का मानना है कि FY2024 में टाइल्स वॉल्यूम ग्रोथ 13-15 फीसदी के बीच रह सकता है. निर्यात में 25 फीसदी उछाल की उम्मीद है. FY23-26 के बीच रेवेन्यू CAGR 13.8 फीसदी रहने का अनुमान है. गैस की कीमत घटने से मार्जिन सुधरेगा. FY2024 के लिए प्रॉफिट मार्जिन 14-16 फीसदी रह सकता है.
NCC Ltd
इन्फ्रास्ट्रक्चर सेक्टर की कंपनी एनसीसी लिमिटेड (NCC Limited) में अगले 12 महीने के लिए खरीद की सलाह है. यह शेयर 137.15 रुपए पर है. टारगेट प्राइस (NCC Share price target) 170 रुपए का दिया गया है जो वर्तमान स्तर से करीब 25 फीसदी ज्यादा है. कंपनी बिल्डिंग, रोड, वाटरवेज, माइनिंग, इलेक्ट्रिकल जैसे सेगमेंट में इन्फ्रा प्रोजेक्ट्स करती है. FY2023 का ऑर्डर बुक 50244 करोड़ रुपए का है. FY2024 की पहली तिमाही में कंपनी को 7587 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है. कच्चे माल की कीमत में गिरावट से मार्जिन सुधरेगा. FY24 का प्रॉफिट मार्जिन 10.6 फीसदी रह सकता है. FY23-25 के बीच कमाई का CAGR ग्रोथ 25 फीसदी रहने की उम्मीद है. FY2023 के अंत में कंपनी पर 1184 करोड़ का कर्ज था. FY24 में इसे घटकर 100-200 करोड़ तक आने की उम्मीद है.
(यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
11:43 AM IST