लंबी रेस के लिए तैयार हैं ये 5 क्वॉलिटी शेयर, Sharekhan ने निवेश के लिए चुना; चेक कर लें टारगेट्स
Sharekhan 5 stocks for investment: ब्रोकरेज रिसर्च फर्म शेयरखान (Sharekhan) ने अपने इन्वेस्टमेंट आइडिया में मजबूत फंडामेंटल वाले 5 शेयरों HCL Technologies, Marico, Tech Mahindra, PNC Infratech, Granules India पर खरीदारी की सलाह दी है.
Stocks to buy for 1 year
Stocks to buy for 1 year
Sharekhan 5 stocks for investment: बजट आने वाला है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आगामी 23 जुलाई को आम बजट 2024 पेश करेंगी. बजट से पहले शेयर बाजार में हलचल है. बाजार में एक बुल रन देखा जा रहा है. हालांकि, बीच-बीच में निवेशकों की ओर से मुनाफावसूली भी जा रही है. मार्केट के मौजूदा मूड-माहौल में अच्छे फंडामेंटल वाले शेयर लंबी अवधि में मुनाफे की बारीश करा सकते हैं.
ब्रोकरेज रिसर्च फर्म शेयरखान (Sharekhan) ने अपने इन्वेस्टमेंट आइडिया में मजबूत फंडामेंटल वाले 5 शेयरों HCL Technologies, Marico, Tech Mahindra, PNC Infratech, Granules India पर खरीदारी की सलाह दी है. इन शेयरों में निवेश का टाइमफ्रेम 12 महीने से ज्यादा है. यानी, इस बजट से अगले बजट तक इन शेयरों को पोर्टफोलियो में रखना फायदे का सौदा हो सकता है.
HCL Technologies
शेयरखान ने HCL Tech को लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट आइडिया के लिए चुना है. कंपनी के फंडामेंटल अच्छे है. इस आधार पर ब्रोकरेज ने शेयर में BUY की सलाह दी है. 12 महीने से ज्यादा के टाइमफ्रेम के लिए टारगेट प्राइस 1805 रुपये प्रति शेयर रखा है. सोमवार (15 जुलाई) के कारोबारी सेशन में स्टॉक 1568 रुपये पर बंद हुआ था. इस तरह, HCL Tech में निवेशकों को अगले बजट तक 15 फीसदी का तगड़ा रिटर्न मिल सकता है.
Marico
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
शेयरखान ने Marico को लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट आइडिया के लिए चुना है. कंपनी के फंडामेंटल अच्छे है. इस आधार पर ब्रोकरेज ने शेयर में BUY की सलाह दी है. 12 महीने से ज्यादा के टाइमफ्रेम के लिए टारगेट प्राइस 755 रुपये प्रति शेयर रखा है. सोमवार (15 जुलाई) के कारोबारी सेशन में स्टॉक 652 रुपये पर बंद हुआ था. इस तरह, Marico में निवेशकों को अगले बजट तक 16 फीसदी का तगड़ा रिटर्न मिल सकता है.
Tech Mahindra
शेयरखान ने Tech Mahindra को लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट आइडिया के लिए चुना है. कंपनी के फंडामेंटल अच्छे है. इस आधार पर ब्रोकरेज ने शेयर में BUY की सलाह दी है. 12 महीने से ज्यादा के टाइमफ्रेम के लिए टारगेट प्राइस 1715 रुपये प्रति शेयर रखा है. सोमवार (15 जुलाई) के कारोबारी सेशन में स्टॉक 1500 रुपये पर बंद हुआ था. इस तरह, Tech Mahindra में निवेशकों को अगले बजट तक 14 फीसदी का तगड़ा रिटर्न मिल सकता है.
Granules India
शेयरखान ने Granules India को लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट आइडिया के लिए चुना है. कंपनी के फंडामेंटल अच्छे है. इस आधार पर ब्रोकरेज ने शेयर में BUY की सलाह दी है. 12 महीने से ज्यादा के टाइमफ्रेम के लिए टारगेट प्राइस 600 रुपये प्रति शेयर रखा है. सोमवार (15 जुलाई) के कारोबारी सेशन में स्टॉक 520 रुपये पर बंद हुआ था. इस तरह, Granules India में निवेशकों को अगले बजट तक 15 फीसदी का तगड़ा रिटर्न मिल सकता है.
PNC Infratech
शेयरखान ने PNC Infratech को लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट आइडिया के लिए चुना है. कंपनी के फंडामेंटल अच्छे है. इस आधार पर ब्रोकरेज ने शेयर में BUY की सलाह दी है. 12 महीने से ज्यादा के टाइमफ्रेम के लिए टारगेट प्राइस 660 रुपये प्रति शेयर रखा है. सोमवार (15 जुलाई) के कारोबारी सेशन में स्टॉक 529 रुपये पर बंद हुआ था. इस तरह, PNC Infratech में निवेशकों को अगले बजट तक 25 फीसदी का तगड़ा रिटर्न मिल सकता है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
08:04 AM IST