बीते हफ्ते शेयर बाजार रिकॉर्ड हाई पर बंद हुआ. साप्ताहिक आधार पर सेंसेक्स 0.77 फीसदी उछाल के साथ 66060 और निफ्टी 0.78 फीसदी उछाल के साथ 19564 पर बंद हुआ. NIFTY Midcap 100 सवा फीसदी की तेजी के साथ 36529 अंकों के ऑल टाइम हाई पर क्लोज दिया. ग्लोबल मार्केट से भी बाजार को मजबूती मिली है. इंस्टीट्यूशनल निवेशक की बात करें तो FII ने पूरे हफ्ते में नेट आधार पर 6438 करोड़ रुपए की खरीदारी की, वहीं DII ने नेट आधार पर 1251 करोड़ रुपए की बिकवाली की. डॉलर इंडेक्स 100 अंकों के नीचे 15 महीने के लो पर है. इससे भी सेंटिमेंट को मजबूती मिल रही है.

IT Stocks में दिखा अच्छा एक्शन

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ट्रेडस्विफ्ट के संदीप जैन ने कहा कि IT स्टॉक्स ने अच्छा एक्शन दिखाया. इन्फोसिस, टेक महिंद्रा और TCS निफ्टी का टॉप-5 गेनर है. इन शेयर में 7 फीसदी तक तेजी रही. एक्सपर्ट ने बाय ऑन डिप की स्ट्रैटिजी की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि 19350-19400 के रेंज पर अच्छा सपोर्ट बन गया है.

ALLSEC Technologies Share Price

पोजिशनल निवेशकों के लिए एक्सपर्ट ने आईटी सेक्टर की कंपनी ALLSEC Technologies को चुना है. यह स्टॉक बीते हफ्ते 557 रुपए के स्तर पर बंद हुआ.  52 वीक का हाई 585 रुपए और लो 420 रुपए है. बीते हफ्ते करीब 6 फीसदी की तेजी आई. एक्सपर्ट ने पोजिशनल निवेशकों के लिए टारगेट 590 और 630 रुपए का दिया है. 530 रुपए का स्टॉपलॉस मेंटेन करें. इस स्टॉक में एक महीने में करीब 18 फीसदी, तीन महीने में करीब 16 फीसदी, इस साल अब तक 9 फीसदी, एक साल में 30 फीसदी और तीन साल में 200 फीसदी का उछाल आया है.

Ratnamani Metals

लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए एक्सपर्ट ने Ratnamani Metals and Tubes Ltd. को चुना है. बीते हफ्ते यह स्टॉक 2443 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. 52 वीक हाई 2528 रुपए और लो 1437 रुपए है. कंपनी मेटल्स पाइप बनाती है और सेगमेंट की दिग्गज कंपनी है. एक्सपर्ट ने अगले 6-9 महीने के लिहाज से 2790 से 2850 रुपए का टारगेट दिया है. कंपनी का फंडामेंटल मजबूत है. ऑर्डर बुक हेल्दी है. पिछले 3 सालों का प्रॉफिट CAGR 19 फीसदी रहा है. सेल्स CAGR 20 फीसदी रहा है.

Ratnamani Metals share Price

इस स्टॉक में एक महीने में 4.5 फीसदी, तीन महीने में 17 फीसदी, इस साल अब तक 25 फीसदी और 1 साल में 40 फीसदी का उछाल आया है. तीन साल का रिटर्न 256 फीसदी है. कंपनी में प्रमोटर की हिस्सेदारी 60 फीसदी के करीब है. FII की हिस्सेदारी 12.79 फीसदी और DII की हिस्सेदारी 16.45 फीसदी है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें