बाजार बंद होने से पहले एक्सपर्ट ने इन 3 शेयरों पर दी खरीदारी की राय, नोट कर लें टारगेट और स्टॉपलॉस
Stocks to Buy: शेयर बाजार में इन दिनों जोरदार तेजी दर्ज की जा रही है. खासकर मिडकैप और स्मॉलकैप सेक्टर के शेयरों में खरीदारी से सपोर्ट मिल रहा है. एक्सचेंज पर मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स नए रिकॉर्ड हाई पर ट्रेड कर रहे हैं.
Stocks to Buy: शेयर बाजार में इन दिनों जोरदार तेजी दर्ज की जा रही है. खासकर मिडकैप और स्मॉलकैप सेक्टर के शेयरों में खरीदारी से सपोर्ट मिल रहा है. एक्सचेंज पर मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स नए रिकॉर्ड हाई पर ट्रेड कर रहे हैं. इसी सेक्टर के 3 शेयरों पर मार्केट एक्सपर्ट जय ठक्कर ने खरीदारी की राय दी है. इन शेयरों में TCI Express, Kalpataru Power और Bombay Burmah शामिल हैं. उन्होंने इन शेयरों को लॉन्ग टर्म, पोजीशनल और शॉर्ट टर्म के लिए पिक किया है.
लॉन्ग टर्म में खरीदें BBTC का शेयर
शेयरखान के जय ठक्कर ने लॉन्ग टर्म के लिए Bombay Burmah Trading Corporation (BBTC) के शेयर को पिक किया है. उन्होंने कहा कि शेयर में खरीदारी की सलाह है. क्योंकि शेयर खरीदारी का रिवर्सल दे रहा है. शेयर को 1138 रुपए के आसपास खरीदें. लॉन्ग टर्म के लिए शेयर पर 1850 रुपए का टारगेट है. इसके लिए 920 रुपए का स्टॉपलॉस लगाएं.
पावर स्टॉक देगा जोरदार रिटर्न
मार्केट एक्सपर्ट ने पोजीशनल पिक के तौर पर Kalpataru Power में खरीदारी की सलाह है. शेयर 670 रुपए के आसपास ट्रेड कर रहा है. इसे मौजूदा लेवल पर खरीदने की सलाह है. शेयर को 570 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ खरीदें. आगे शेयर 970 रुपए और 1070 रुपए का लेवल टच कर सकता है. शेयर क्लियर अपट्रेंड में है. तिमाही चार्ट पर शेयर में ब्रेकआउट दिखा है. ऐसे में शेयर को पोजीशनली पिक के तौर पर खरीदारी की राय है.
शॉर्ट टर्म के लिए तगड़ा स्टॉक
जय ठक्कर ने कहा कि निवेशकों को शॉर्ट टर्म पिक के तौर पर TCI Express में खरीदारी की राय है. शेयर को 1487-1490 की रेंज खरीदने की सलाह है. शेयर में 1350 रुपए का स्टॉपलॉस लगाएं. शेयर पर शॉर्ट टर्म टारगेट 1900 रुपए का है. क्योंकि शेयर का टेक्निकल चार्ट पैटर्न काफी जबरदस्त है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें