Stocks to Buy: शेयर बाजार में इन दिनों जोरदार एक्शन है. नतीजों और ग्लोबल संकेतों के चलते प्रमुख इंडेक्स में उतार-चढ़ाव है. इस तरह के बाजार में Anand Rathi Securities के सिद्धार्थ सेडानी ने 3 बेहतरीन मिडकैप स्टॉक्स पर खरीदारी की राय दी है. उन्होंने Praj Ind, Dreamfolks Services और Craftsman Automation को लॉन्ग टर्म, पोजीशनल और शॉर्ट टर्म के लिए चुना है. 

लॉन्ग टर्म में होगी तगड़ी कमाई

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सिद्धार्थ सेडानी ने कहा कि लॉन्ग टर्म के लिए प्राज इंडस्ट्रीज (Praj Ind Share Price) के शेयर में खरीदारी की सलाह है. शेयर 400 रुपए के आसपास ट्रेड कर रहा है. उन्होंने कहा कि शेयर के लिए लॉन्ग टर्म टारगेट 470 रुपए का है. कंपनी एथेनॉल प्लांट की सप्लायर है. साथ ही एनवायरमेंटल एनर्जी, एग्रो प्रोसेसिंग के लिए सॉल्युशन प्रोवाइडर है. जून तिमाही में कंपनी का प्रदर्शन भी शानदार रहा है. इससे शेयर में तेजी देखने को मिल सकती है.  

खरीदारी के लिए पोजीशनल पिक

मार्केट एक्सपर्ट ने पोजीशनल पिक के तौर पर Dreamfolks Services के शेयर पर खरीदारी की राय दी है. उन्होंने शेयर पर 855 रुपए का अपसाइड टारगेट दिया है. कंपनी एयरपोर्ट लाउंजेज के कारोबार से जुड़ी हुई है. कंपनी के मैनेजमेंट का अनुमान है कि मार्जिन 15-16 फीसदी के करीब रिटेन हो सकती है. मौजूदा समय में 54 लाउंजेज में कंपनी की सर्विसेज हैं, जोकि आगे 112 लाउंजेज तक पहुंच सकती हैं.

शॉर्ट टर्म में बरसेगा मुनाफा

सिद्दार्थ सेडानी ने शॉर्ट टर्म के लिए Craftsman Automation के शेयर को पिक किया है. शेयर पर शॉर्ट टर्म के लिए 4850 रुपए का टारगेट है. कंपनी ने जून तिमाही में दमदार प्रदर्शन किया है. कंपनी का अनुमान है कि FY24 में कैपेक्स 330 करोड़ रुपए हो सकता है. 

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें