Stocks to buy this Diwali: साल 2022 शेयर बाजार के निवेशकों के लिए काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है. बाजार में जारी हलचल के पीछे कई कारण हैं. मसलन, दुनिया में महंगाई का प्रकोप है, ग्लोबल राजनीति में उठापटक चल रहा है, यूक्रेन और रूस के बीच जंग जारी है, ताइवान के मामले पर अमेरिका और चीन आमने-सामने है, सेंट्रल बैंक्स इंट्रेस्ट रेट में बढ़ोतरी कर रहे हैं, जिससे लिक्विडिटी घट रही है. इन तमाम परिस्थितियों के बीच वैश्विक अर्थव्यवस्था तेजी से मंदी की तरफ जा रही है. आने वाले समय में यह उतार-चढ़ाव जारी रहने का अनुमान लगाया जा रहा है. 

निफ्टी का सालाना ग्रोथ 15 फीसदी रह सकता है

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ब्रोकरेज फर्म Sharekhan का मानना है कि Nifty 50 के लिए वित्त वर्ष 2022 से वित्त वर्ष 2024 के बीच ऐनुअल ग्रोथ यानी CAGR 15 फीसदी रह सकता है. ऐसे में उसने दिवाली से पहले 15 स्टॉक्स का सलेक्शन किया है जिसे पोर्टफोलियो में मीडियम टर्म के लिए शामिल किया जा सकता है. अगले दो सालों में इन शेयरों में अच्छी कमाई संभव है. जिन स्टॉक्स में निवेश की सलाह दी गई है, उनमें हर गिरावट पर खरीदारी का सुझाव होगा. निवेशक धैर्य के साथ लंबी अवधि के लिए टिके रहेंगे तो वेल्थ क्रिएशन में मदद मिलेगी. ब्रोकरेज ने फंडामेंटल ऐनालिसिस के आधार पर स्टॉक का सलेक्शन किया है. इसके लिए RS यानी राइट सेक्टर, RQ यानी राइट क्वॉलिटी और RV यानी राइट वैल्युएशन को आधार बनाया गया है.

Bank of Baroda

Sharekhan की लिस्ट से पहला नाम Bank of Baroda  का है. बीते सप्ताह यह शेयर 131 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. ब्रोकरेज का कहना है कि बैंकिंग सेक्टर अच्छा है और इस स्टॉक की क्वॉलिटी अच्छी है और वैल्युएशन भी ठीक है. ऐसे में वित्त वर्ष 2024 के लिहाज से खरीदारी की सलाह है. 

ICICI Bank

बैंकिंग सेक्टर का दूसरा सलेक्शन ICICI Bank है. इसकी भी क्वॉलिटी और वैल्युएशन ठीक है. बैंक का लोन ग्रोथ अच्छा है. मार्जिन लगातार बढ़ रहा है. बैंक का ऑपरेशनल प्रॉफिट काफी मजबूत है. 

ITC

ITC को भी अगले दो सालों के लिए चुना गया है. इस स्टॉक का वैल्युएशन ठीक है और क्वॉलिटी अच्छी है. सिगरेट बिजनेस में अच्छे ग्रोथ की उम्मीद है. नॉन सिगरेट बिजनेस का एनुअल ग्रोथ 17 फीसदी रह सकता है. अगर सरकार सिगरेट या टोबैको पर टैक्स में बढ़ोतरी करती है तो कंपनी के लिए नेगेटिव होगा. 

Sun Pharma

लिस्ट का चौथा नाम सन फार्मा का है. सेक्टर, क्वॉलिटी और वैल्युएशन अच्छा है. ब्रोकरेज का मानना है कि कंपनी का रेवेन्यू, EBITDA और प्रॉफिट आफ्टर टैक्स यानी PAT वित्त वर्ष 2024 तक 12, 13 और 14 फीसदी की सालाना दर से बढ़ेगा.

Titan

टाटा ग्रुप की टाइटन कंपनी भी ब्रोकरेज की लिस्ट में है. बीते सप्ताह यह शेयर 2617 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. इस स्टॉक का सेक्टर, क्वॉलिटी और वैल्युएशन ठीक है. कंपनी का फोकस 20 फीसदी सालाना ग्रोथ पर है. अगले पांच सालों का प्लान शानदार है. कंपनी का कैश रिजर्व 2000 करोड़ से ज्यादा का है. कंपनी 75 फीसदी कैशफ्लो का इस्तेमाल ग्रोथ के लिए करेगी. 25 फीसदी डिविडेंड के रूप में बांटेगी.

Mahindra CIE Automotive

Mahindra CIE Automotive का शेयर बीते सप्ताह 303 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. सेक्टर, क्वॉलिटी और वैल्युएशन परफेक्ट है. कंपनी का 49 फीसदी रेवेन्यू भारत से और 51 फीसदी यूरोप से आता है. बीते छह महीने में इस शेयर में 57 फीसदी का रिटर्न मिला है. कैलेंडर ईयर 2021 से 2023 के बीच CAGR 48.6 फीसदी रहने का अनुमान है.

Kirloskar Oil Engines

Kirloskar Oil Engines का शेयर बीते सप्ताह 271 रुपए पर बंद हुआ. सेक्टर, क्वॉलिटी और वैल्युएशन शानदार है. बीते छह महीने में 77 फीसदी का रिटर्न दिया है. डेटा सेंटर और रियल एस्टेट से मांग में तेजी का फायदा मिलेगा. इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट और PLI स्कीम का फायदा कंपनी को बूस्ट मांग के रूप में मिलेगा. कंपनी का बिजनेस इलेक्ट्रिक पंप, वाटर मैनेजमेंट में है.

Greaves Cotton

ब्रोकरेज ने अगले दो सालों के लिए Greaves Cotton को भी चुना है. बीते सप्ताह यह शेयर 151 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. सेक्टर, क्वॉलिटी और वैल्युएशन ठीक है. इलेक्ट्रिक व्हीकल के एडॉप्शन से कंपनी बेनिफिट मिल रहा है. वित्त वर्ष 2021 से 2024 के बीच CAGR 22 फीसदी से ज्यादा रहने का अनुमान है.

Devyani International

फंडामेंटल आधार पर Devyani International मजबूत स्थिति में है. सेक्टर, क्वॉलिटी और वैल्युएशन परफेक्ट है. वित्त वर्ष 2024 तक एनुअल ग्रोत 43 फीसदी रहने का अनुमान है. यह क्विक सर्विस रेस्टोरेंट हैं जिसके क्लाइंट KFC, पिज्जा हट, कोस्टा कॉफी हैं. यह सालाना आधार पर 300 नए रेस्टोरेंट खोल रहा है. IPO के पैसे कर्ज को कम किया और बैलेंसशीट को मजबूत किया.

APL Apollo Tubes

ब्रोकरेज ने APL Apollo Tubes को भी चुना है जिसका शेयर बीते सप्ताह 1121 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. सेक्टर, क्वॉलिटी और वैल्युएशन ग्रीन है. यह भारत का सबसे बड़ा स्ट्रक्चरल ट्यूब मैन्युफैक्चरर है. मार्केट शेयर 55 फीसदी है. कंपनी के 11 प्लांट हैं. कंपनी अपने एक्सपैंशन को लेकर गंभीर है. Apollo Tricoat के मर्जर से कंपनी को बहुत फायदा होगा. वित्त वर्ष 2024 तक PAT यानी प्रॉफिट ऑफ्टर टैक्स 33 फीसदी रहने का अनुमान है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)