Stocks to Buy: ऑयल एंड गैस सेक्टर की सरकारी कंपनी गेल इंडिया (GAIL India) के स्टॉक्स में गुरुवार (23 फरवरी) को शुरुआती सेशन में 1.5 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है. ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म CLSA ने गेल इंडिया पर खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही टारगेट प्राइस भी बढ़ाया है. ग्लोबल ब्रोकरेज का कहना है कि मिड मार्च में कंपनी टैरिफ हाइक हो सकता है. इससे अर्निंग पर शेयर (EPS) में इजाफा होने का अनुमान है. बीते एक साल में शेयर का रिटर्न करीब 5 फीसदी के आसपास रहा है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

GAIL India:  ₹125 नया टारगेट

CLSA ने गेल इंडिया पर खरीदारी की सलाह बरकरार रखी है. साथ ही टारगेट प्राइस 110 रुपये से बढ़ाकर 125 रुपये कर दिया है. 22 फरवरी 2023 को शेयर का भाव 96 रुपये पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉक में आगे करीब 30 फीसदी का तगड़ा रिटर्न देखने को मिल सकता है. बीते 6 महीने में इस सरकारी कंपनी का शेयर करीब 10 फीसदी उछल चुका है.

GAIL India:  क्या है ब्रोकरेज की राय

CLSA का कहना है कि कंपनी ने 40 फीसदी टैरिफ हाइक की है. FY24-25 EPS 14 फीसदी अपग्रेड किया है. आगे शेयर में करीब 31 फीसदी की तेजी देखने को मिली सकती है. गेल ने प्रमुख गैस ट्रांसमिशन पाइपलाइन्स में इंटीग्रेटेड टैरिफ का प्रस्ताव रखा है. GAIL ने प्रस्तावित टैरिफ बढ़ोतरी FY22 ब्लेंडेड टैरिफ से 70% की बढ़ोतरी का प्रस्ताव दिया है. मार्च में इस पर कभी भी फाइनल एलान हो सकता है.  

बता दें, दिसंबर 2022 तिमाही (2022-23 की तीसरी तिमाही) में गेल इंडिया के स्टैंडअलोन प्रॉफिट 92 फीसदी (YoY) की गिरकर 245 करोड़ रुपये रह गया. एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी का मुनाफा 3287 करोड़ रुपये था. कंपनी की इनकम तीसरी तिमाही में सालाना आधार पर 37.2 फीसदी बढ़कर 35380 करोड़ रुपये हो गई. 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)