₹250 तक जाएगा ये मल्टीबैगर स्टॉक, ब्रोकरेज बुलिश; 1 साल में 170% उछला
Stocks to Buy: बेहतर आउटलतुक को देखते हुए ग्लोबल ब्रोकरेज शेयर पर बुलिश हैं. बीते एक साल में इस शेयर ने जोरदार तेजी दर्ज की और करीब 170 फीसदी से ज्यादा उछाल आया.
Stocks to Buy
Stocks to Buy
Stocks to Buy: शेयर बाजार में मंगलवार (25 जून) को अच्छी तेजी देखने को मिली. बेंचमार्क इंडेक्स करीब एक फीसदी की तेजी के साथ सेटल हुए. इस तेजी में ऐप बेस्ड फूड डिलिवरी ऐप जोमैटो (Zomato) के स्टॉक में भी अच्छी तेजी रही. शेयर करीब 2 फीसदी की तेजी लेकर बंद हुआ. FY24 की सालाना रिपोर्ट में कंपनी की ग्रोथ दमदार रही है. बेहतर आउटलतुक को देखते हुए ग्लोबल ब्रोकरेज शेयर पर बुलिश हैं. बीते एक साल में इस शेयर ने जोरदार तेजी दर्ज की और करीब 170 फीसदी से ज्यादा उछाल आया.
Zomato: ₹250 है अगला टारगेट
UBS ने जोमैटो पर खरीदारी की सलाह बनाए रखी है. साथ ही प्रति शेयर टागरेट प्राइस 250 रुपये रखा है. 25 जून 2024 को शेयर का भाव 202 रुपये पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉक में आगे करीब 24 फीसदी का जोरदार उछाल देखने को मिल सकता है. CLSA ने जोमैटो पर 248 के टारगेट के साथ खरीदारी की सलाह दी है.
जोमैटो की बीते एक साल की ग्रोथ दमदार रही है. सालभर में यह शेयर 170 फीसदी से ज्यादा उछल चुका है. 6 महीने में शेयर 58 फीसदी और 2024 में अब तक 62 फीसदी उछल चुका है. 25 जून 2024 को शेयर 1.79 फीसदी उछलकर 202.40 पर सेटल हुआ.
Zomato: क्या है ब्रोकरेज की राय
TRENDING NOW
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
ब्रोकरेज का कहना है कि जोमैटो की ग्रोथ स्विगी से तेज रही है. इन्वेस्टमेंट फर्म प्रोसस (Prosus) की FY24 के लिए सालाना रिपोर्ट के मुताबिक स्विगी की कुल ग्रॉस ऑर्डर वैल्यू (GOV) 26% (YoY) बढ़ी है. यह कंपनी की पिछले साल की समान अवधि में रही 36 फीसदी की ग्रोथ से कम है. स्विगी की कुल रेवेन्यू ग्रोथ 24 फीसदी (YoY) रही, जबकि जोमैटो की एजस्टेड रेवेन्यू ग्रोथ 55.9% (YoY) है. FY24 के दौरान स्विगी का ट्रेडिंग लॉस घटकर 158 मिलियन डॉलर आ गया. जबकि इस अविध में कंपनी ने $5 m का पॉजिटिव EBITDA दर्ज किया.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
03:58 PM IST