Zomato Share Price (Stocks to Buy): फूड डिलिवरी कंपनी जोमैटो (Zomato) के स्‍टॉक में शुक्रवार (4 अगस्‍त) को 10 फीसदी से ज्‍यादा का तगड़ा उछाल है. जून (Q1FY24) तिमाही के के दमदार नतीजों के बाद शेयर में यह रैली बनी है. कंपनी ने पहली बार मुनाफा दर्ज किया है. नतीजों के बाद घरेलू और ग्‍लोबल ब्रोकरेज हाउस जोमैटो के शेयर पर बुलिश हैं. ज्‍यादातर ने शेयर में निवेश की सलाह दी और टारगेट प्राइस भी बढ़ाया है. 2023 में शेयर की चाल पर नजर डालें, तो यह इस साल अब तक करीब 58 फीसदी उछल चुका है. वहीं, बीते 6 महीने में शेयर करीब 100 फीसदी उछल गया.

Zomato: शेयर का अगला टारगेट 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

घरेलू ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल (Motilal oswal) ने जोमैटो के शेयर पर खरीदारी की सलाह बनाए रखी है. प्रति शेयर टारगेट 110 रुपये दिया है. ब्रोकरेज का मानना है कि इंडस्‍ट्री कंसॉलिडेशन का कंपनी को फायदा हुआ है. रेवेन्‍यू गाइडेंस बेहतर नजर आ रहा है.

ब्रोकरेज का कहना है कि भारत में फूड डिलिवरी बिजनेस अभी नया है और इसे ग्रोथ के लिए लंबा रास्‍ता तय करना है. फूड डिलिवरी बिजनेस में तगड़ा मार्केट शेयर और मजबूत ग्रोथ को देखते हुए जोमैटो  FY23-25 के दौरान 43 फीसदी एडजस्‍टेड रेवेन्‍यू CAGR हासिल कर सकता है. ब्रोकरेज हाउस ने 4QFY24 तक कंपनी का EBITDA पॉजिटिव होने का अनुमान जताया है. जोकि आगे प्रॉफिटैबिलिटी को रफ्तार देगा. 

Emkay ने जोमैटो के शेयर पर खरीदारी की सलाह दी है. टारगेट 110 रुपये रखा है. नुवामा (Nuvama) ने भी शेयर पर 110 रुपये के लक्ष्‍य के साथ खरीदारी की सलाह बनाए रखी है. ब्रोकरेज हाउस ICICI Securities ने 120 के लक्ष्‍य के साथ जोमैटो के शेयर पर खरीदारी की सलाह दी है. 

ग्‍लोबल ब्रोकरेज हाउसेस भी जोमैटो के शेयर पर बुलिश हैं और उन्‍होंने औसतन 23.5 फीसदी टारगेट बढ़ाया है. Jefferies ने खरीदारी की राय दी है. टागरेट 100 से बढ़ाकर 130 किया है. CLSA की खरीदारी की सलाह बरकरार है. टारगेट 80 से बढ़कर 105 हुआ है. Citi ने खरीदारी की राय दी है. टारगेट 84 से बढ़ाकर 115 किया है. JP Morgan ने 'ओवरवेट' की रेटिंग दी है. टारगेट 90 से बढ़ाकर 100 किया है. HSBC ने खरीदारी की सलाह बनाए रखी है. टारगेट 93 से बढ़ाकर 102 किया है. 

अर्निंग्स कॉल और शेयरहोल्डर लेटर हाईलाइट्स 

  • कंपनी के MTU में ग्रोथ जारी रहने का अनुमान
  • फूड सेगमेंट का अडजस्टेड EBITDA परर्सेंट ऑफ GOV कुछ तिमाही में 5% होने का अनुमान
  • ब्लिंकिट अडजस्टेड EBITDA स्तर पर मुनाफे में अगले 4 तिमाही में आने का अनुमान
  • एम्प्लॉई कॉस्ट में अब इन्फ्लेशन के दर से ही होगी बढ़ोतरी
  • कंपनी काम से काम दो साल तक 40% YoY अडजस्टेड आय बढ़ने का अनुमान
  • ब्लिंकिट में 60% GOV ग्रोथ का अनुमान
फ़ूड सेगमेंट Adjusted EBITDA % GOV  Adjusted EBITDA(Cr)
Q1FY24 2.5%  181
Q4FY23 1.2% 78
Q3FY23 0.3% 23
Q2FY23 0% 2
Q1FY23 -1.8%  -113

 

Blinkit Adjusted EBITDA
Q1FY24 -133
Q4FY23 -203
Q3FY23 -227
Q2FY23 -259
Q1FY23 -326

Zomato: शेयर 52 हफ्ते के नए हाई पर  

जोमैटो के शेयर में शुक्रवार (4 अगस्‍त) को तगड़ा उछाल देखने को मिला है. कारोबारी सेशन के दौरान स्‍टॉक 10 फीसदी से ज्‍यादा उछल गया. कारोबारी सेशन में स्‍टॉक ने 98.40 रुपये का हाई बनाया. यह स्‍टॉक का 52 हफ्ते का नया हाई है. 3 अगस्‍त 2023 को शेयर 86.55 पर बंद हुआ था. इस साल अब तक शेयर में करीब 58 फीसदी का उछाल आ चुका है. वहीं, आज के सेशन की तेजी के आधार पर बीते 6 महीने में शेयर का रिटर्न 100 फीसदी से ज्‍यादा रहा. 

Zomato IPO की लिस्टिंग 23 जुलाई, 2021 को हुई थी. शेयर 76 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 116 रुपये लिस्ट हुआ था. शेयर का भाव 16 नवंबर, 2021 को 169 रुपये का ऑल टाइम टच किया. लेकिन उसके बाद से शेयर लगातार बिकवाली देखी गई. जुलाई, 2022 में 40 रुपये तक भी फिसला. हालांकि, 12 जून, 2022 के बाद भाव पहली बार 98.40 रुपये के स्‍तर तक पहुंच गया. अभी यह शेयर अपने ऑल टाइम हाई से करीब 42 फीसदी नीचे ट्रेड कर रहा है.

Zomato: कैसे रहे Q1 नतीजे 

फूड डिलिवरी कंपनी जोमैटो को जून 2023 तिमाही में 2 करोड़ का फायदा हुआ. कंपनी पहली बार मुनाफे में आई है. एक साल पहले समान तिमाही में कंपनी को 186 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था. मार्च 2023 तिमाही का घाटा 188 करोड़ रुपये का था. कंपनी के ऑपरेशनल रेवेन्यू में अच्छा उछाल आया है. जून तिमाही में रेवेन्यू 2416 करोड़ रुपये रहा, जो मार्च तिमाही में 2056 करोड़ रुपये और एक साल पहले समान तिमाही में 1414 करोड़ रुपये का था.

BSE की दी जानकारी के मुताबिक, कंसोलिडेटेड आधार पर कंपनी की टोटल इनकम 2597 करोड़ रुपये रही. इसमें 181 करोड़ रुपये की अन्‍य सोर्सेस से इनकम शामिल है. मार्च तिमाही की टोटल इनकम 2227 करोड़ रुपये और एक साल पहले समान तिमाही में यह 1582 करोड़ रुपये  दर्ज की गई थी. 

(डिस्‍क्‍लेमर: शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.) 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें