दौड़ने को तैयार दिग्गज इंफ्रा शेयर, Q3 नतीजों के बाद BUY का मौका; ₹4.7 लाख करोड़ है कंपनी की ऑर्डरबुक
L&T Share Price: दमदार आउटलुक बीते एक साल में 60 फीसदी रिटर्न के बाद यह दिग्गज स्टॉक एक नई छलांग लगाने को तैयार है. बुधवार (31 जनवरी 2024) को शुरुआती कारोबार में शेयर में ऊपरी स्तरों से मुनाफावसूली देखने को मिली और शेयर में 6 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली.
L&T Share Price: इंफ्रा सेक्टर की दिग्गज कंपनी लॉर्सन एंड टुब्रो (Larsen & Toubro) के स्टॉक पर नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस बुलिश बने हुए हैं. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी के कमजोर मार्जिन का दौर बीत गया है और इनफ्लो दमदार दिख रहा है. Q3 परफॉर्मेंस अनुमान के मुताबिक है. दमदार आउटलुक बीते एक साल में 60 फीसदी रिटर्न के बाद यह दिग्गज स्टॉक एक नई छलांग लगाने को तैयार है. बुधवार (31 जनवरी 2024) को शुरुआती कारोबार में शेयर में ऊपरी स्तरों से मुनाफावसूली देखने को मिली और शेयर में 6 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली.
L&T Share Target Price: ₹4260 तक जाएगा भाव
ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस CLSA ने लॉर्सन एंड टुब्रो (L&T) के स्टॉक पर खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 4260 रुपये रखा है. ब्रोकरेज का कहना है कि इनफ्लो सरप्राइस करने वाला है. कंपनी का कमजोर मार्जिन का दौर बीत चुका है. कंपनी ने इनफ्लो बढ़ाने के साथ-साथ एग्जीक्यूशन तेज किया है. 4QFY24 के लिए 29 फीसदी ग्रोथ का अनुमान जताया है. मिडिल ईस्ट गैस और सोशल इंफ्रा कैपेक्स तीसरी तिमाही में पॉजिटिव रहा. कंपनी का आउटलुक बेहतर हुआ है. 30 जनवरी 2024 को शेयर 3633 पर बंद हुआ था.
सिटी ने Larsen & Toubro पर 4082 के टारगेट के साथ खरीदारी की सलाह दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि ऑर्डर इनफ्लो दमदार है. एग्जीक्यूशन पर कंपनी का जोर रहा. हालांकि तीसरी तिमाही में मार्जिन कमजोर रहा. मीडियम टर्म में मार्जिन्स में सुधार की उम्मीद है.
जेफरीज ने Larsen & Toubro पर खरीदारी की सलाह दी है. टारगेट 4200 से घटाकर 4135 रुपये कर दिया है. गोल्डमैन सैक्स ने इंफ्रा दिग्गज शेयर पर खरीदारी की सलाह बनाए रखी है. साथ ही टारगेट 3600 से बढ़ाकर 3760 रुपये किया है. मॉर्गन स्टैनली ने इंफ्रा शेयर पर 4171 के टारगेट के साथ 'ओवरवेट' की राय बनाए रखी है.
एंटिक स्टॉक ब्रोकिंग ने Larsen & Toubro पर खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 4,223 रुपये रखा है. ब्रोकरेज का कहना है कि नतीजे अनुमान के मुताबिक रहे हैं. मोतीलाल ओसवाल ने 4,200 के लक्ष्य के साथ Larsen & Toubro पर खरीदारी की सलाह दी है.
L&T: कैसे रहे Q3 नतीजे
इंफ्रा सेक्टर की दिग्गज कंपनी लार्सन एंड टुब्रो (L&T) का दिसंबर तिमाही का कंसो नेट प्रॉफिट 15 फीसदी बढ़कर 2,947 करोड़ रुपये हो गया. कंपनी ने एक साल पहले की समान अवधि में 2,552.92 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था. शेयर बाजारों को कंपनी ने बताया कि अक्टूबर-दिसंबर की तिमाही में उसकी कंसो इनकम एक साल पहले की समान अवधि के 47,144.75 करोड़ रुपये से बढ़कर 55,965.57 करोड़ रुपये हो गई. एलएंडटी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक एस एन सुब्रमण्यन ने बयान में कहा, ‘‘अस्थिर वैश्विक माहौल और सप्लाई चेन दिक्कतों के बावजूद हमने एक और तिमाही में मजबूत प्रदर्शन दर्ज किया है.
कंपनी के ऑर्डर बुक की बात करें, तो यह दमदार है. 31 दिसंबर 2023 तक 9 महीने की कुल ऑर्डर बुक 230,662 करोड़ रुपय है. इसमें सालाना आधार पर 49 फीसदी का इजाफा हुआ है. कंपनी के इस अवधि में इंटरनेशनल ऑर्डर 137,894 करोड़ रुपये है. जोकि एक साल पहले की सलान अवधि के मुकाबले 60 फीसदी ज्यादा है. 31 दिसंबर 2023 तक कंपनी का कंसॉलिडेटेड ऑर्डर बुक 469,807 करोड़ रुपये है. इसमें इंटरनेशनल ऑर्डर की हिस्सेदारी 39 फीसदी है. ऑर्डर पाइपलाइन को शामिल करें तो यह ऑर्डर बुक 6.3 लाख करोड़ हो जाएगी.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)