Stocks to Buy: नतीजों के दम पर ये बैंक शेयर लगाएगा छलांग, BUY की सलाह, 34% तक दिला सकता है रिटर्न
Stocks to Buy: Q3 नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस एक्सिस बैंक पर बुलिश नजर आ रहे हैं. ज्यादातर ब्रोकरेज ने स्टॉक में खरीदारी की सलाह दी है. पिछले 1 साल में शेयर में 30 फीसदी से ज्यादा का उछाल देखने को मिला है.
Stocks to Buy: एक्सिस बैंक (Axis Bank) के शेयर में मंगलवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 1 फीसदी से ज्यादा गिरावट देखने को मिली है. प्राइवेट बैंक के तीसरी तिमाही (Q3FY23) के नतीजे अनुमान से बेहतर आए हैं. बैंक का मुनाफा 62 फीसदी बढ़ा है, जबकि नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) में भी 73 बेसिस प्वाइंट का इजाफा हुआ है. साथ ही साथ बैंक की एसेट क्वालिटी बेहतर हुई है. नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस एक्सिस बैंक पर बुलिश नजर आ रहे हैं. ज्यादातर ब्रोकरेज ने स्टॉक में खरीदारी की सलाह दी है. पिछले 1 साल में शेयर में 30 फीसदी से ज्यादा का उछाल देखने को मिला है.
Axis Bank: क्या है ब्रोकरेज की राय
UBS ने एक्सिस बैंक पर खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही टारगेट प्राइस 1030 से बढ़ाकर 1100 रुपये कर दिया है. ब्रोकरेज का कहना है कि बैंक के नतीजे अनुमान से बेहतर रहे हैं. दमदार मार्जिन्स का सपोर्ट मिला है. मैनेजमेंट का मानना है कि फंड ग्रोथ के लिए इंटरनल कैपिटल जेनरेशन पर्याप्त है.
CLSA ने एक्सिस बैंक पर 1250 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदारी की सलाह बनाए रखी है. ब्रोकरेज का कहना है कि अनुमान से बेहतर नतीजे आए हैं. मार्जिन तिमाही आधार पर 30 बेसिस प्वाइंट और सालाना आधार पर 8 फीसदी बढ़ा है.
मॉर्गन स्टैनली ने एक्सिस बैंक पर 'ओवरवेट' की राय दी है. टारगेट 1150 से बढ़ाकर 1200 किया है. ब्रोकरेज का कहना है कि बैंक का नेट प्रॉफिट हमारे अनुमान से 9 फीसदी ज्यादा रहा है. NIMs, फीस, कॉस्ट सभी फ्रंट पर बैंक की परफॉर्मेंस अनुमान से बेहतर रही है.
JP Morgan ने एक्सिस बैंक पर 'ओवरवेट' की राय बनाए रखी है. टारगेट 990 से बढ़ाकर 1100 किया है. जेफरीज ने एक्सिस बैंक पर खरीदारी की सलाह दी है. टारगेट 1110 से बढ़ाकर 1170 रुपये किया है. HSBC की एक्सिस बैंक पर खरीदारी की सलाह है. टारगेट 1188 से बढ़ाकर 1200 किया है.
मोतीलाल ओसवाल ने एक्सिस बैंक पर खरीदारी की रेटिंग बरकरार रखी है. प्रति शेयर टारगेट 1130 रुपये रखा है. ब्रोकरेज का मानना है कि अभी आगे मार्जिन्स और बेहतर होने की उम्मीद है. नुवामा वेल्थ ने प्राइवेट बैंक शेयर पर 1150 के लक्ष्य के साथ खरीदारी की सलाह बरकरार रखी है.
Axis Bank: 34% की आएगी तेजी
एक्सिस बैंक शेयर पर सबसे ज्यादा बुलिश टारगेट CLSA ने 1250 रुपये का रखा है. 23 जनवरी 2023 को शेयर का भाव 933 रुपये पर था. इस तरह मौजूदा भाव से शेयर में आगे करीब 34 फीसदी का उछाल देखने को मिल सकता है. बीते एक साल में शेयर में करीब 31 फीसदी का उछाल है. वहीं, 6 महीने में शेयर 27 फीसदी का रिटर्न दे चुका है.
Axis Bank: कैसे रहे Q3 नतीजे
Axis Bank का मुनाफा सालाना आधार पर 62% बढ़ा है. एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक एक्सिस बैंक का प्रॉफिट अक्टूबर से दिसंबर के दौरान 5,853 करोड़ रुपये रहा, जोकि सालभर पहले की समान तिमाही में 3614 करोड़ रुपये था. इसी तरह नेट इंटरेस्ट इनकम यानी NII में भी 32% की बढ़ोतरी हुई है.
Q3 में एक्सिस बैंक का NII 11,459 करोड़ रुपये रहा. जबकि नेट इंटरेस्ट मार्जिन ( NIM) 4.26% रहा, जिसमें सालाना आधार पर 73 बेसिस पॉइंट्स का इजाफा हुआ है. समीक्षाधीन तिमाही में बैंक की फीस इनकम भी पिछले साल की तुलना में 23% बढ़कर 4,101 करोड़ रुपये रहा. बैंक के मुताबिक कुल फीस इनकम में सालाना आधार पर 69% की ग्रोथ दर्ज की गई है. बैंक का दिसंबर 2022 तिमाही में ग्रॉस NPA 2.38% रहा, जोकि सितंबर तिमाही में 2.5% था.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें