1 साल में 185% उछला ये शेयर, ब्रोकरेज का दांव- अब ₹260 करेगा टच, खरीदारी का है मौका
Stocks to buy: ग्लोबल ब्रोकरेज UBS जोमैटो (Zomato) पर बुलिश है और टारगेट प्राइस में भी इजाफा किया है. ब्रोकरेज ने जोमैटो के ग्रोथ आउटलुक पर भरोसा जताया है.
Stocks to buy: शेयर बाजार में बुल रन के बीच ऐप बेस्ड फूड डिलिवरी कंपनी जोमैटो के स्टॉक में भी ताबड़तोड़ तेजी बनी हुई है. महज 1 महीने में 22 फीसदी से ज्यादा की तेजी दिखा चुका यह शेयर एक नई रैली को तैयार नजर आ रहा है. ग्लोबल ब्रोकरेज UBS जोमैटो (Zomato) पर बुलिश है और टारगेट प्राइस में भी इजाफा किया है. ब्रोकरेज ने जोमैटो के ग्रोथ आउटलुक पर भरोसा जताया है. शुक्रवार (12 जुलाई) को शेयर में तेजी के साथ कारोबार शुरू हुआ. शुरुआती सेशन में ही स्टॉक ने 52 वीक का नया हाई बनाया.
₹260 है Zomato का अगला टारगेट
ग्लोबल ब्रोकरेज UBS ने जोमैटो के स्टॉक पर खरीदारी की सलाह बनाए रखी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 250 से बढ़ाकर 260 रुपये कर दिया है. 11 जुलाई 2024 को शेयर 217 पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉक में आगे करीब 20 फीसदी का और उछाल दिखा सकता है.
UBS का कहना है कि इंडस्ट्री का वॉल्यूम जून में c1% (MOM) की दर से बढ़ा है. Q1FY25 तिमाही में जोमैटो वर्सेज स्विगी पुश एंड पुल देखने को मिला. पहली तितमाही में Zomato का GMV ग्रोथ (QoQ) फीसदी रहने का आकलन है. जोकि अनुमान के मुताबिक है.
Zomato Share Price: 1 साल में 185% रिटर्न
जोमैटो के शेयर (Zomato Share Price) में बीते एक साल में जबरदस्त रैली देखने को मिली है. सालभर में इस शेयर में 185 फीसदी का जोरदार रिटर्न मिल चुका है. जबकि 2 साल में शेयर 275 फीसदी की तेजी दिखा चुका है. वहीं, 6 महीने में यह शेयर 58 फीसदी, 3 महीने में 15 फीसदी और 1 महीने में 22 फीसदी की तेजी दिखा चुका है. वहीं, इस साल अब तक शेयर में 76 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया है. जोमैटो का 52 वीक हाई 221.30 और लो 76.50 का है. BSE पर कंपनी का मार्केट कैप 1.93 लाख करोड़ से ज्यादा रहा.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परमर्श कर लें.)