Q4 रिजल्ट के बाद Biocon को अनिल सिंघवी ने कमाई के लिए चुना, जानें टारगेट समेत पूरी डीटेल
लंबे समय बाद Biocon ने अच्छा रिजल्ट पेश किया है. वैसे यह स्टॉक इस समय F&O बैन में है. जानिए मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने इस स्टॉक को लेकर क्या टारगेट दिए हैं.
Stocks to BUY: फार्मा सेक्टर की कंपनी Biocon ने चौथी तिमाही का रिजल्ट जारी किया है. कंपनी ने जोरदार प्रदर्शन किया है जिसके बाद मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने निवेशकों को अपनी राय दी है. इस समय यह शेयर F&O बैन में है. ऐसे में ज्यादा मूवमेंट नहीं दिख रहा है. आधे फीसदी की मजबूती के साथ यह 306 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है.
Biocon Share Price Target
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने 317 रुपए का पहला और 326 रुपए का दूसरा टारगेट दिया है. गिरावट की स्थिति में 292 और 298 रुपए का स्टॉपलॉस बताया है. यह शेयर 306 रुपए के स्तर पर है. 52 वीक्स का हाई 321 रुपए का है जो इसने 15 मई को बनाया था. वर्तमान भाव के आधार पर एक हफ्ते में डेढ़ फीसदी, दो हफ्ते में सवा फीसदी, एक महीने में 17 फीसदी, तीन महीने में करीब 8 फीसदी और इस साल अब तक 20 फीसदी का उछाल आया है.
📍Results Review | नतीजों के बाद Biocon में क्या करें?
— Zee Business (@ZeeBusiness) May 17, 2024
जानिए नतीजों पर एनालिसिस @AnilSinghvi_ से... #ResultsOnZee #Q4Results #AnilSinghvi #StockMarketindia #TradingTips
WhatsApp Channel: https://t.co/Io7LdaVKst pic.twitter.com/lhpSWfgEjh
Biocon Q4 Results
Q4 में बायोकॉन का रेवेन्यू फ्रॉम ऑपरेशनल 1% उछाल के साथ 3966 करोड़ रुपए रहा. EBITDA 16% की गिरावट के साथ 964 करोड़ रुपए रहा. एबिटा मार्जिन 29% से घटकर 24% पर आ गया. कोर एबिटा मार्जिन 35% से घटकर 30% पर आ गया. नेट प्रॉफिट 57% की गिरावट के साथ 144 करोड़ रुपए रहा.
03:01 PM IST