इस साल जितनी ज्यादा बजेगी शहनाई उतनी बढ़ेगी आपकी कमाई, ये स्टॉक्स दे सकते हैं बंपर रिटर्न
भारत में हर साल करीब 1 करोड़ शादियां होती हैं और लाखों करोड़ों का कारोबार होता है. इसमें प्रमुख रूप से कपड़े, गहने, लगेज, हॉस्पिटेलिटी, ट्रैवल जैसे सेक्टर्स बहुत खास हैं. ICICI Securities ने शादी से जुड़े स्टॉक्स में बारे में बताया है, जिनमें पैसा लगाना मुनाफे का सौदा हो सकता है.
Stocks to Buy: भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा वेडिंग इंडस्ट्री है. भारत में हर साल करीब 1 करोड़ शादियां होती हैं और लाखों करोड़ों का कारोबार होता है. इसमें प्रमुख रूप से कपड़े, गहने, लगेज, हॉस्पिटेलिटी, ट्रैवल जैसे सेक्टर्स बहुत खास हैं. ब्रोकिंग फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज (ICICI Securities) ने शादी से जुड़े स्टॉक्स में बारे में बताया है, जिनमें पैसा लगाना मुनाफे का सौदा हो सकता है.
इस साल शादी के लिए कुल 59 शुभ मुहूर्त
हिंदू धर्म में शादी के लिए शुभ मुहूर्त का काफी महत्व है. वर्ष 2023 में शादी के लिए कुल 59 शुभ मुहूर्त हैं. ये शुभ मुहूर्त जनवरी, फरवरी, मई, जून, नवंबर और दिसंबर में हैं. साल 2023 के जनवरी में जहां 9 शुभ मुहूर्त हैं. वहीं, फरवरी में 13, मई में 14, जून में 11, नवंबर में 5 और दिसंबर में 7 विवाह के मुहूर्त हैं.
ये भी पढ़ें- Stocks to Buy: इस हफ्ते ये तीन शेयर पैसों से भर देंगे आपकी जेब, ब्रोकरेज ने लगाया दांव, मिल सकता है 35% तक रिटर्न
हर साल होती हैं करीब 1 करोड़ शादियां
ICICI सिक्योरिटीज के मुताबिक, भारत में हर साल करीब 1 करोड़ शादियां होती हैं. देश में लगभग 40 करोड़ भारतीय 20-34 वर्ष की आयु वर्ग में हैं. अन्य 50 करोड़ 20 साल से कम के हैं, इसलिए वेडिंग इंडस्ट्री के पास एक लंबा रेवेन्यू पाइपलाइन है. आइए उन बिजनेस पर नजर डालते हैं जो भारत के 'वेडिंग बोनान्जा' से लाभान्वित होते हैं. ब्रोकरेज के अनुसार भारतीय शादियां कई सब-इंडस्ट्रीज के लिए कैश बिजनेस की ओर ले जाती हैं, जैसे- मैट्रिमोनियल पोर्टल्स, ज्वैलरी, क्लोदिंग, होटल्स, लगेज, शराब बनाने वाली कंपनियां आदि.
Business 1: Matrimony
2016 की संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट के अनुसार 88% भारतीय शादियां अरेंज मैरिज होती हैं. और यह अधिकांश भाषा और धर्म के आधार पर होता है. यही कारण है कि मैट्रिमोनियल प्लेटफॉर्म जैसे- Matrimony, Jeevansathi, Shaddi 'माइक्रो-मार्केट नेटवर्क इफेक्ट्स' का फायदा उठाएंगे.
ये भी पढ़ें- 6 दिन की ट्रेनिंग ने बदल दी जिंदगी, अब खेती से कर रहा मोटी कमाई, आप भी उठाएं फायदा
Matrimony.com में करें निवेश
ICICI सिक्योरिटीज के मुताबिक, ऑनलाइन मार्केट में Matrimony.com का 50% से ज्यादा हिस्सेदारी है. दक्षिण भारत में इसका एक मजबूत यूजर बेस है. देश में विवाह भाषा के आधार पर होते है जिसका इसे फायदा मिलता है. ये 'Micro Market Network Effects' प्लेटफॉर्म को मजबूत बनाते हैं और नए बिजनेस को हतोत्साहित करते हैं. इसके 50 लाख यूजर्स हैं. इसमें से 9 लाख पेड यूजर्स हैं. ARPU ₹4500 से ₹5000 है. कंपनी का मार्केट कैप 1290 करोड़ रुपये है.
Business 2: Wedding wear (Clothing)
ब्रोकरेज का कहना है कि भारत का वेडिंग वियर की वैल्यू 1.02 लाख करोड़ रुपये की है. इसमें ऑर्गेनाइज्ड प्लेयर का मार्केट शेयर केवल 20% है. यह 18% CAGR से बढ़ रहा है. ब्रांड्स को 70% ग्रॉस मार्जिन मिलता है. मान्यवर के टॉप 5 ब्रांड्स में Manyavar, Mohey, Mebaz, Manthan, Twamev शामिल हैं. ये रेवेन्यू का 90% कमाते हैं.
ये भी पढ़ें- Stocks to Buy: 6 से 9 महीने में इन तीन शेयरों में होगी तगड़ी कमाई, ब्रोकरेज ने दी Buy की सलाह, नोट कर लें TGT
इस शेयर में करें निवेश
आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के अनुसार Manyavar आउटसोर्सिंग के माध्यम से इसका प्रबंधन करता है और उसके पास 300 फ्रेंचाइजी पार्टनर, 535 एक्सक्लूसिव ब्रांड आउटलेट, 1.12 मिलियन+ वर्ग फुट एरिया, 3+yrs के रिश्ते के साथ 73% पार्टनर्स हैं. मान्यवर अपने फ्रैंचाइजी भागीदारों को लोकेशन सेलेक्शन, स्टाफ ट्रेनिंग और सप्लाई चेन व इन्वेंट्री मैनेजमेंट में मदद करता है. Manyavar 450 से अधिक वेंडरों से कच्चा माल खरीदता है और इसे थर्ड पार्टी से मैन्युफैक्चर करवाता है. इस सब के परिणामस्वरूप यह 70% ग्रॉस मार्जिन और 30% ऑपरेटिंग मार्जिन का फायदा उठाता है.
Business 3: Jewellery
गहनों के बिना शादी अधूरी है. वे शादी में चमक जोड़ते हैं. जबकि टाइटन घड़ियों के लिए जाना जाता है, लेकिन इसका प्रमुख राजस्व ज्वैलरी (Tanishq, Zoya)) से आता है. 2000 में बेचे गए आभूषणों का 95% असंगठित डीलरों के माध्यम से होता था. 2022 में यह संख्या 65% है.
ये भी पढ़ें- सोना और चांदी जैसा कीमती होता है केसर, जानिए कैसे कर सकते हैं इसकी खेती
Titan में करें निवेश
ICICI सिक्योरिटीज के मुताबिक, भरोसेमंद हॉलमार्क ज्वैलरी, देश भर में शोरूम, डिजाइन में वैराइटी के साथ टाइटन ज्वैलरी सेगमेंट सबसे मजबूत कंपनी है. आपको बता दें कि आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास 2006 से 2008 तक टाइटन के चेयरमैन थे. तनिष्क के पास 1,000 करोड़ से ज्यादा ग्राहक हैं.
Business 4: Luggages
ब्रोकरेज ने कहा, 80% सूटकेस शादियों के लिए खरीदे जाते हैं. ट्रैवल की तुलना में शादियों से अधिक रेवेन्यू प्राप्त होता है. शादी के बाद दुल्हन आमतौर पर 3-4 सूटकेस में अपना सामान रखती है. इस इंडस्ट्री में दो बड़े प्लेयर हैं- वीआईपी (VIP) और सफारी (Safari). इन शेयरों में खरीदारी की जा सकती है. इसके अलावा, होटल, अल्कोहल, फूड्स जैसे भी बिजनेस हैं जो भारतीय शादी समारोह से फायदा होगा.
ये भी पढ़ें- Budget 2023: नौकरी करने वालों के लिए बड़ी खबर, नए टैक्स सिस्टम में भी मिल सकता है टैक्स छूट का फायदा
ee Business Hindi Live TV यहां देखें