नई सरकार में ये 2 शेयर करेंगे धमाल, चुनाव नतीजे आने से पहले खरीदकर पोर्टफोलियो में रख लें
मार्केट एक्सपर्ट्स से आपके लिए ऐसे स्टॉक्स लेकर आए हैं, जिनमें चुनाव नतीजों के पहले खरीदारी की राय है, क्योंकि नई सरकार में ये शेयर धमाल दिखा सकते हैं. इन शेयरों ने अच्छी दौड़ दिखाई है और नई सरकार बनने के बाद भी इनमें तेजी की पूरी संभावना है.
लोकसभा चुनाव के नतीजे आने में बहुत ज्यादा वक्त नहीं रह गया है. ऐसे में चुनावों की अनिश्चितता बाजार में खत्म होती नजर आ रही है और घरेलू बाजार रिकॉर्ड तेजी भी देख रहे हैं. ऐसे में मार्केट एक्सपर्ट्स से आपके लिए ऐसे स्टॉक्स लेकर आए हैं, जिनमें चुनाव नतीजों के पहले खरीदारी की राय है, क्योंकि नई सरकार में ये शेयर धमाल दिखा सकते हैं. इन शेयरों ने अच्छी दौड़ दिखाई है और नई सरकार बनने के बाद भी इनमें तेजी की पूरी संभावना है. आज सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी और MOFSL के डेरिवेटिव व टेक्निकल एनालिस्ट चंदन तापड़िया ने ऐसे ही 2 स्टॉक चुने हैं- Texmaco Rail और Cochin Shipyard. आप नीचे इनकी डीटेल्स देख सकते हैं.
1. Texmaco Rail
सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने चुनावों से पहले आपके पोर्टफोलियो के लिए रेलवे स्टॉक चुना है, ये है- Texmaco Rail. रेलवे सेक्टर की जबरदस्त कंपनी है. कंपनी वैगन मैन्यूफैक्चरिंग का काम करती है, साथ ही रेलवे के लिए सिग्नलिंग, ट्रैक्स और EPC प्रोजेक्ट्स वगैरह पर भी काम करती है. कंपनी का ऑर्डरबुक भी खूब मजबूत है. इसके पास रेलवे से 15,000 वैगन की ऑर्डर बुक है. प्राइवेट सेक्टर से 2,000 वैगन की ऑर्डर बुक है. सरकार का फोकस रेलवे को और मजबूत करने पर रहेगा. 170 के स्टॉपलॉस के साथ इसमें 250 के टारगेट के लिए खरीदारी करने की राय है.
सोमवार को Texmaco Rail में 4.44% की तेजी आई और स्टॉक 198 रुपये पर बंद हुआ है. 5 दिनों में 3.87%, 1 महीने में 8.08% और 6 महीनों में इस स्टॉक ने 31.49 पर्सेंट का रिटर्न दिया है.
2. BUY Cochin Shipyard
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
चंदन तापड़िया ने चुनाव के पहले Cochin Shipyard में खरीदारी की सलाह दी है. शिपिंग कंपनियों के स्टॉक में हाल ही में अच्छी हलचल दिखी है. ये स्टॉक वीकली, मंथली और डेली चार्ट पर लगातार ऊपरी और निचले स्तर पर कमाई के मौके दे रहा है. हाल में स्टॉक में कंसॉलिडेशन ब्रेक हुआ है और ट्रेंड भी पॉजिटिव बना हुआ है. आगे स्टॉक में अभी और 15-20% की तेजी आ सकती है. स्टॉपलॉस 1700 रखना है और इसमें 2200 के लक्ष्य के लिए खरीदारी करके चलने की सलाह है.
अगर Cochin Shipyard के स्टॉक पर नजर डालें तो सोमवार को ये शेयर 3 पर्सेंट चढ़कर 1971 रुपये पर बंद हुआ है. पिछले 5 कारोबारी सत्रों में ये 35 पर्सेंट से ज्यादा चढ़ा है. 1 महीने में 47 पर्सेंट और 6 महीनों में ही ये 248% चढ़ चुका है. इतना ही नहीं, 1 साल में ये स्टॉक 709% चढ़ा है. और मौजूदा प्राइस से भी इसमें एक्सपर्ट्स और तेजी की राय बता रहे हैं.
04:25 PM IST