Stocks to BUY: एक्सिस बैंक को लेकर ब्रोकरेज सुपर बुलिश है. प्राइवेट बैंक का शेयर इस हफ्ते 1137 रुपए (Axis Bank Share Price) के स्तर पर बंद हुआ. यह अपने ऑल टाइम हाई पर कारोबार कर रहा है. टारगेट को ब्रोकरेज ने करीब 19 फीसदी से बढ़ाया है. इसका मानना है कि स्ट्रक्चरल बदलाव का फायदा इसे मिल रहा है. मीडियम टर्म में रिटर्न ऑन असेट्स यानी ROA 1.8% पर पहुंच जाने की उम्मीद है.

Axis Bank Share Price Target

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शेयरखान ने एक्सिस बैंक शेयर को लेकर अपने टारगेट को रिवाइज किया है. ब्रोकरेज ने 1140 रुपए से बढ़ाकर नया टारगेट 1350 रुपए का दिया है.  वर्तमान स्तर से यह टारगेट करीब 18 फीसदी ज्यादा है. रिपोर्ट में कहा गया कि लोन मिक्स बेहतर हुआ है. RIDF यानी रूरल इन्फ्रा डेवलपमेंट फंड में कमी आई है. डिपॉजिट्स का बेहतर इस्तेमाल हो रहा है. इंटरेस्ट मार्जिन बेहतर हुआ है. नॉन-NPA प्रोविजिनिंग में भी सुधार आया है, जिससे रिटर्न रेशियो बेहतर हुआ है.

कोर बजिनेस सेगमेंट का ग्रोथ दमदार

बैंक का फोकस बिजनेस सेगमेंट, जो टोटल लोन बुक में 40% योगदान रखता है, उसका औसत ग्रोथ FY20 से 24% CAGR रहा है. फोकस सेगटमेंट में स्मॉल बिजनेस बैंकिंग, स्मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइजेज लोन, मिड-कॉर्पोरेट लोन, रूरल लोन, पर्सनल लोन और क्रेडिट कार्ड एडवांस आता है. पिछले साढ़े तीन सालों में फोकस सेगमेंट का लोन बुक में योगदान 9.5% बढ़ा है.

Axis Bank का लोन ग्रोथ आउटुलक हेल्दी

Axis Bank का लोन ग्रोथ आउटलुक मजबूत है. मीडियम टर्म में  लोन ग्रोथ इंडस्ट्री के मुकाबले 4-6% ज्यादा रहने की उम्मीद है. Q2 में नेट इंटरेस्ट मार्जिन 4.1% रहा था. असेट क्वॉलिटी हेल्दी है और इसमें किसी तरह के बदलाव की संभावना कम है. इस बैंक ने तीन महीने में 13 फीसदी और एक साल में 20 फीसदी का रिटर्न दिया है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)