Top 6 Stocks Pick: अंतरिम बजट 2024 में सरकार का फोकस इंफ्रा को बूस्‍ट देने और फिस्‍कल कंसॉलिडेशन पर रहा. इसका असर शेयर बाजार पर देखा गया. बजट के दिन बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ. हालांकि, अगले सेशन में बेंचमार्क इंडेक्‍स ने नया हाई टच किया. बजट वीक के बाद शेयर बाजार में नए कारोबारी हफ्ते की मिलाजुला हो सकता है. प्रमुख इंडेक्स पर मिलेजुले ग्लोबल संकेतों का असर देखने को मिलेगा. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बजट ऐलानों के बाद लंबी अवधि के नजरिए से चुनिंदा शेयर खरीदारी के लिए आकर्षक नजर आ रहे हैं. ब्रोकरेज हाउस एंटिक स्‍टॉक ब्रोकिंग (Antique Stock Broking) ने 7 लार्ज कैप स्‍टॉक्‍स (Large Cap Stocks) में लॉन्‍ग टर्म के लिए टॉप पिक बनाया है. इनमें ICICI Bank, Maruti Suzuki, DLF, Siemens, Tata Power, Bharat Petroleum शामिल हैं.  निवेशकों को 36 फीसदी तक का दमदार रिटर्न मिल सकता है. 

ICICI Bank

ICICI Bank के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Antique ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 1,275 रुपये है. 2 फरवरी 2024 को शेयर का भाव 1023 रुपये पर बंद हुआ. इस तरह आगे स्‍टॉक में 25 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. 

Maruti Suzuki

Maruti Suzuki के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Antique ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 13,538 रुपये है. 2 फरवरी 2024 को शेयर का भाव 10,630 रुपये पर बंद हुआ. इस तरह आगे स्‍टॉक में 27 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. 

DLF

DLF के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Antique ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 887 रुपये है. 2 फरवरी 2024 को शेयर का भाव 784 रुपये पर बंद हुआ. इस तरह आगे स्‍टॉक में 13 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.

Siemens

Siemens के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Antique ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 5,656 रुपये है. 2 फरवरी 2024 को शेयर का भाव 4154 रुपये पर बंद हुआ. इस तरह आगे स्‍टॉक में 36 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. 

Tata Power

Tata Power के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Antique ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 450 रुपये है. 2 फरवरी 2024 को शेयर का भाव 390 रुपये पर बंद हुआ. इस तरह आगे स्‍टॉक में 15 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. 

Bharat Petroleum

Bharat Petroleum के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Antique ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 631 रुपये है. 2 फरवरी 2024 को शेयर का भाव 557 रुपये पर बंद हुआ. इस तरह आगे स्‍टॉक में 14 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. 

Canara Bank

Canara Bank के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Antique ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 550 रुपये है. 2 फरवरी 2024 को शेयर का भाव 514 रुपये पर बंद हुआ. इस तरह आगे स्‍टॉक में 8 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)