Stocks to BUY: घरेलू शेयर बाजारों में सितंबर के अंत से शुरू हुई बिकवाली के बाद अब तक लगभग 10.5% की गिरावट देखी गई है. बाजार 26 सितंबर 2024 के रिकॉर्ड हाई से 9-10 पर्सेंट गिर चुके हैं. लेकिन अब FIIs की बिकवाली का दबाव कम होता दिख रहा है. बाजार में गिरावट कई वजहों से रही, जैसेकि शेयरों की कीमतें ज्यादा होने से बाजार में प्रॉफिट बुकिंग हुई. दूसरी तिमाही के नतीजे उम्मीद से कमजोर रहे, जिससे कमाई के अनुमान घटे. कुछ प्रमुख इंडिकेटर (जैसे मैन्युफैक्चरिंग और ग्रोथ के आंकड़े) कमजोर हुए. IPO और नए शेयर बाजार में आने से पूंजी का प्रवाह अन्य शेयरों से कम हुआ. अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव और वैश्विक आर्थिक अनिश्चितताओं ने निवेशकों की धारणा पर असर डाला. और आखिर में सबसे बड़ा प्रभाव FIIs की ओर से रहा विदेशी निवेशकों ने रिकॉर्ड तोड़ तरीके से भारतीय बाजार से पैसा निकाला.

बाजार में करेक्शन: मौका या चुनौती?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ब्रोकरेज फर्म Antique ने अपनी एक ताजा रिपोर्ट में कहा कि ये गिरावट एक सुधार (करेक्शन) है, जो स्वस्थ बाजारों का हिस्सा होती है. इस बुल मार्केट में गिरावट को निवेश का मौका माना जा सकता है, खासतौर से उन सेक्टर्स में जो लंबी अवधि में अच्छे रिटर्न दे सकते हैं.

किन सेक्टरों में निवेश की राय?

ब्रोकरेज ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि Industrial & Defence, Power Utilities, Consumer Discretionary, PSU Bank जैसे कुछ सेक्टर हैं, जहां पैसा बन सकता है. एंटीक ने कहा कि लंबी अवधि के निवेशकों को मजबूत सेक्टर्स और निवेश से जुड़े थीम्स पर ध्यान देना चाहिए. यह समय निवेश की नई रणनीति बनाने और संभावित ग्रोथ का फायदा उठाने का है. ऐसे में कुछ स्टॉक्स हैं, जिनमें 60% तक अपसाइड टारगेट देखने को मिल सकते हैं. खासकर मिडकैप इंडेक्स के कई शेयर बढ़िया तेजी दिखाने का दम रखते हैं

Midcap Stocks to BUY:

Antique ने अपनी रिपोर्ट में मिडकैप इंडेक्स से इन शेयरों में खरीदारी की राय दी है और बड़े टारगेट प्राइस दिए हैं- (शेयरों के मौजूदा भाव 18 नवंबर की क्लोजिंग रेट हैं)

  • Mazagon Dock पर 3,978 के शेयर प्राइस के मुकाबले 5,513 रुपये का टारगेट प्राइस है, जोकि 39% का अपसाइड टारगेट है.
  • BHEL: PSU Stocks में 63% का अपसाइड टारगेट है. इसपर 364 रुपये का टारगेट दिया है.
  • Godrej Properties: इस रियल्टी कंपनी पर ब्रोकरेज ने 46% का अपसाइड टारगेट दिया है. 2,630 के शेयर प्राइस के मुकाबले इसमें 3,826 रुपये के लेवल देखने को मिल सकते हैं.
  • NMDC: इस सरकारी कंपनी के शेयर में खरीदारी की सलाह है 32% के अपसाइड के लिए. टारगेट प्राइस 294 रुपये का है.
  • L&T Finance: 139 रुपये के इस शेयर में 59% तक की तेजी देखी जा सकती है. इसपर 220 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है.
  • JK Cement: सीमेंट कंपनी के शेयर पर 27% तक का रिटर्न मिल सकता है. ब्रोकरेज ने 5,000 का टारगेट प्राइस दिया है.
  • IRB Infra: इंफ्रास्ट्रक्चर स्पेस की कंपनी के शेयरों में 60% की तेजी देखी जा सकती है. 46 रुपये के मौजूदा भाव के मुकाबले इसमें 76 रुपये के लेवल देखने को मिल सकते हैं. 
  • Aditya Birla Real Estate: रियल्टी कंपनी के शेयरों में 49% अपसाइड टारगेट है. शेयर 3,804 रुपये पर जा सकता है.

Stocks की डीटेल आप नीचे देख सकते हैं-

Company M Cap (USDbn) CMP (INR) TP (INR) Return (%) EPS (INR) FY25 EPS (INR) FY26 EPS (INR) FY27 PE (x) FY25 PE (x) FY26 PE (x) FY27 P/B (x) FY26 ROE (%) FY26
Mazagon Dock Shipbuilders 9.5 3,978 5,513 39 142 149 191 28.1 26.6 20.8 7.6 31.6
BHEL 9.2 223 364 63 5 10 12 43.6 22.6 18.4 2.8 12.8
Godrej Properties 8.7 2,630 3,826 46 47 110 142 55.6 24.0 18.5 5.1 23.7
NMDC 7.7 223 294 32 23 29 31 9.5 7.8 7.1 1.9 26.0
L&T Finance 4.1 139 220 59 12 15 18 11.2 9.1 7.7 1.2 14.0
JK Cement 3.6 3,924 5,000 27 92 117 145 42.9 33.5 27.0 4.5 14.3
IRB Infra 3.4 47 76 60 1 2 2 33.4 24.9 20.7 1.8 7.6
Aditya Birla Real Estate 3.4 2,547 3,804 49 26 38 42 99.8 67.8 61.3 6.3 9.6