मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने खरीदारी के लिए चुने ये 3 स्टॉक्स, नोट कर लें टारगेट और स्टॉपलॉस
Stock of the day: शेयर बाजार में मजबूत ग्लोबल संकेतों के चलते तेजी देखने को मिल सकती है. बाजार की इस मजबूती और G20 समिट के चलते चुनिंदा शेयर रडार पर हैं.
Stock of the day: शेयर बाजार में मजबूत ग्लोबल संकेतों के चलते तेजी देखने को मिल सकती है. बाजार की इस मजबूती और G20 समिट के चलते चुनिंदा शेयर रडार पर हैं. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बाजार से ऐसे ही 3 शेयरों में खरीदारी की राय दी है, जोकि तेजी के लिए बिल्कुल तैयार हैं. इनमें TVS Supply Chain, Praj Industries और Tata Communication के शेयर शामिल हैं.
MNC लॉजिस्टिक स्टॉक में करें खरीदारी
अनिल सिंघवी ने कहा कि TVS Supply Chain में खरीदारी की राय है. शेयर शुक्रवार को 230.60 रुपए के भाव पर बंद हुआ था. उन्होंने कहा कि शेयर को 220 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ खरीदें. इसके लिए 240 और 250 रुपए का अपसाइड टारगेट है. निवेशकों के लिए लॉन्ग टर्म टारगेट 400 रुपए का है. शेयर को 190 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ होल्ड भी किया जा सकता है. मार्केट गुरु ने कहा कि भारत अगले 4-5 साल में सप्लाई चेन की दिक्कत खत्म हो जाएगी.
Stock of The Day ⚡️@AnilSinghvi_ ने आज TVS Supply Chain, Praj Industries और Tata Communications को चुना खरीदारी के लिए, क्या है स्टॉपलॉस और टारगेट्स?
— Zee Business (@ZeeBusiness) September 11, 2023
देखिए इस विडियों में...#AnilSinghvi #Stockoftheday @anilsinghvi_ pic.twitter.com/cOcBgdmwYW
एथेनॉल स्टोरी से फोकस में ये शुगर स्टॉक
मार्केट गुरु ने कहा कि दूसरा शेयर शुगर सेक्टर का है. इसमें Praj Industries में खरीदारी की सलाह है. शेयर को 510 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ खरीदें. शेयर के लिए अपसाइड के 3 टारगेट होंगे. इसके तहत शेयर 523, 529 और 538 रुपए का अपसाइड लेवल टच कर सकता है. G-20 का फोकस ग्लोबल बायोफ्यूल अलायंस पर है. ग्लोबल एथेनॉल ब्लेंडिंग का टारगेट 20 फीसदी की है.
टाटा ग्रुप का शेयर खरीदें
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
अनिल सिंघवी ने खरीदारी के लिए तीसरा शेयर टाटा ग्रुप से चुना है. उन्होंने Tata Communication Fut में खरीदारी की सलाह दी है. शेयर को 1867 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ खरीदें. इसके लिए 1907 और 1922 रुपए का अपसाइड टारगेट दिया है. शेयर के लिए ट्रिगर NVIDIA के साथ AI इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने के लिए डील किया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
08:58 AM IST