नतीजों के बाद तगड़ी कमाई कराएंगे ये क्वॉलिटी स्टॉक्स, खरीदें
Stocks to BUY: नतीजों का एनालिसिस भी जरूरी है और ये जानना भी जरूरी है कि अब किन स्टॉक्स में खरीदारी करनी है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने नतीजों वाले शेयरों पर अपनी राय दी है.
Stocks to BUY: घरेलू शेयर बाजारों में दूसरी तिमाही के नतीजों के चलते स्टॉक्स पर एक्शन दिख रहा है. कहीं अच्छे नतीजों के चलते बढ़िया उछाल आ रहा है, तो कहीं खराब और निराश करने वाली कंपनियों के शेयरों में बड़ी गिरावट भी आ रही है. बाजार की कमजोरी में स्टॉक्स में पैसे कमाने के मौके बन रहे हैं, ऐसे में सही शेयरों में सही कॉल लेने की जरूरत है. नतीजों का एनालिसिस भी जरूरी है और ये जानना भी जरूरी है कि अब किन स्टॉक्स में खरीदारी करनी है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने नतीजों वाले शेयरों पर अपनी राय दी है.
Buy Federal Bank Futures:
Federal Bank के फ्यूचर्स में खरीदारी करनी है. स्टॉपलॉस 182 पर रखना है. टारगे़ट 190, 196 पर रहेगा. दमदार नतीजे आए हैं. पिछले 10 सालों में सबसे बेहतर असेट क्वालिटी दिखी है. CASA रेशियो पिछली 10 तिमाहियों के बाद सुधरा है. स्लिपेज रेशियो पिछली 15 तिमाहियों में सबसे कम है. बस एक निगेटिव बात ये है कि NIMs भी 15 तिमाहियों के निचले स्तर पर आ गया है.
Bharti Airtel Futures:
Bharti Airtel के मिले-जुले नतीजे रहे हैं. भारत के मोबाइल बिजनेस में मजबूत ग्रोथ है. ARPU Jio के मुकाबले 20% ज्यादा है. स्टॉक के फ्यूचर्स में 1610 और 1630 का सपोर्ट लेवल रहेगा और 1690 का हायर लेवल रहेगा.
IGL Futures:
IGL फ्यूचर्स में सपोर्ट लेवल 390 पर और हायर लेवल 420 पर रहेगा. रेवेन्यू तो मजबूत है, लेकिन ऑपरेशनली कमजोर नंबर रहे. स्टॉक की पहले ही बहुत पिटाई हो चुकी है.
Buy Aditya Birla AMC:
Aditya Birla AMC में खरीदारी करके चलनी है. स्टॉपलॉस 740 पर रखना है और टारगेट प्राइस 770, 780, 795 पर रहेगा. कंपनी के नतीजे अच्छे रहे हैं और ऑपरेशनल परफॉर्मेंस भी मजबूत आई है.
Buy Northern ARC Capital:
Northern ARC Capital में खरीदारी की राय है. स्टॉपलॉस 226 पर रखना है और टारगेट प्राइस 236, 240, 243 पर रहेगा. कंपनी ने मजबूत परफॉर्मेंस दिखाई है. प्रॉफिट 53% से बढ़ा है.
Buy Shaily Engineering:
Shaily Engineering में खरीदारी की राय है. स्टॉपलॉस 930 पर रखना है और टारगेट प्राइस 955, 970, 980 पर रखिए. कंपनी ने अच्छे नतीजे दिए हैं. ऑपरेशनल परफॉर्मेंस बहुत मजबूत रही है.