गिरते बाजार में भी तगड़ी कमाई का मौका! इंट्राडे के लिए एक्सपर्ट ने चुने ये शेयर, जानें टारगेट और स्टॉप लॉस
Stocks Of The Day: ये स्टॉक्स इंट्राडे में निवेशकों की मोटी कमाई कराने का दम रखते हैं. अगर आप भी इंट्राडे में तगड़ी कमाई करना चाहते हैं तो इन शेयरों में पैसा लगा सकते हैं और मोटा पैसा कमा सकते हैं.
Stocks Of The Day: इंट्राडे में तगड़ी कमाई करनी है तो मार्केट एक्सपर्ट की राय में पोर्टफोलियो में शामिल कर सकते हैं. 4 मार्केट एक्सपर्ट ने 5 स्टॉक्स को चुना है और वहां पैसा लगाने की सलाह दी है. ये स्टॉक इंट्राडे ट्रेडिंग के लिए चुने गए हैं. ये स्टॉक्स इंट्राडे में निवेशकों की मोटी कमाई कराने का दम रखते हैं. अगर आप भी इंट्राडे में तगड़ी कमाई करना चाहते हैं तो इन शेयरों में पैसा लगा सकते हैं और मोटा पैसा कमा सकते हैं. यहां जानें कि अनिल सिंघवी के साथ पैनल पर बैठकर एक्सपर्ट ने किन स्टॉक्स पर खरीदारी की राय दी है.
इन शेयरों में है कमाई का दम!
1. राकेश बंसल की सलाह
Wipro - Buy
TRENDING NOW
RBI Policy: झूमने को तैयार है रियल एस्टेट सेक्टर! 6 दिसंबर के फैसले पर टिकी नजरें- क्या होम बायर्स को मिलेगी गुड न्यूज?
₹30 लाख के Home Loan पर ₹1,10,400 तक घट जाएगी EMI! RBI के इस एक फैसले से मिल सकता है तगड़ा फायदा- जानिए कैसे
Target - 481
Stop Loss - 453
Granules India Fut - Sell
Target - 387
Stop Loss - 422
2. अविनाश गोरक्षकर की राय
Federal Bank - Buy
Target - 185/190
Stop Loss - NA
3. कुणाल सरावगी की पसंद
TCS - Buy
Target - 4050/4150
Stop Loss - 3945
4. सुमित बगडिया ने चुना ये शेयर
Kotak Bank - Buy
Target - 1660/1690
Stop Loss - 1620
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह मार्केट एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
09:47 AM IST