मोटी कमाई के लिए खरीदें ये इंट्राडे स्टॉक्स; एक्सपर्ट ने जताया भरोसा, दांव लगाने के लिए दिया टारगेट प्राइस
Stocks Of The Day: ये स्टॉक्स इंट्राडे ट्रेडिंग के लिहाज से पोर्टफोलियो में शामिल किए जा सकते हैं. इन शेयरों को इंट्राडे के लिहाज से ट्रेड करना है. इसके लिए मार्केट एक्सपर्ट ने टारगेट प्राइस और स्टॉप लॉस को भी चुना है.
Stocks Of The Day: भारतीय शेयर बाजारों में जबरदस्त बूम देखने को मिल रहा है. शेयर बाजार में पैसा लगाना हो या दमदार कमाई करनी हो, इसके लिए मार्केट एक्सपर्ट्स ने कुछ इंट्राडे स्टॉक्स को चुना है. ये स्टॉक्स इंट्राडे ट्रेडिंग के लिहाज से पोर्टफोलियो में शामिल किए जा सकते हैं. इन शेयरों को इंट्राडे के लिहाज से ट्रेड करना है. इसके लिए मार्केट एक्सपर्ट ने टारगेट प्राइस और स्टॉप लॉस को भी चुना है. इस खबर में स्टॉक्स में खरीदारी के लिए इंट्राडे स्टॉक्स की लिस्ट देख सकते हैं.
इंट्राडे के खरीदें ये शेयर
1. राकेश बंसल की राय
TTK Prestige - Buy
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Target - 997
Stop Loss - 790
2. कुणाल सरावगी की पसंद
HDFC AMC - Buy
Target - 4300/4375
Stop Loss - 4185
Sun Pharma - Buy
Target - 1585/1600
Stop Loss - 1545
3. सच्चितानंद उत्तेकर की सलाह
Bharat Forge - Buy
Target - 1700/1730
Stop Loss - 1658
4. संदीप जैन ने चुने ये शेयर
Bank of Baroda - Buy
Target - 280
Stop Loss - NA
Ircon Internation - Buy
Target - 300
Stop Loss - NA
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह मार्केट एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
09:15 AM IST