तगड़े मुनाफे के लिए खरीदें ये 7 शेयर! इंट्राडे ट्रे़डिंग के लिए एक्सपर्ट ने चुने, नोट करें टारगेट
Stocks Of The Day: मार्केट एक्सपर्ट ने अनिल सिंघवी (Anil Singhvi) के साथ पैनल पर कुछ स्टॉक्स को चुना है और वहां पैसा लगाने की सलाह दी है. ये शेयर इंट्राड़े ट्रेडिंग के लिहाज से पोर्टफोलियो में शामिल किए जा सकते हैं.
Stocks Of The Day: 4 जुलाई के ट्रेडिंग के दौरान खरीदारी और जबरदस्त कमाई करनी है तो एक्सपर्ट की राय में दांव लगा सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट ने अनिल सिंघवी (Anil Singhvi) के साथ पैनल पर कुछ स्टॉक्स को चुना है और वहां पैसा लगाने की सलाह दी है. ये शेयर इंट्राड़े ट्रेडिंग के लिहाज से पोर्टफोलियो में शामिल किए जा सकते हैं. बाजार कैसा भी परफॉर्म करे, इन शेयरों को इंट्राडे ट्रेडिंग के लिए खरीद सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट ने इन शेयरों पर टारगेट प्राइस और स्टॉपलॉस भी बताया है.
इंट्राडे में होगी मोटी कमाई!
1. कुणाल सरावगी की राय
ICICI Pru - Buy
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Target - 650/663
Stop Loss - 627
BEL - Buy
Targert - 325/330
Stop Loss - 310
2. विकास सेठी की पसंद
Power Grid - Buy
Target - 345
Stop Loss - 330
Fiem Ind - Buy
Target - 1380
Stop Loss - 1315
3. राकेश बंसल की सलाह
Max Financial - Buy
Target - 1050
Stop Loss - 970
Bajaj Finance - Buy
Target - 7350
Stop Loss - 7150
4. सुमीत बगडिया ने चुना ये शेयर
Bajaj Finserv - Buy
Target - 1630/1650
Stop Loss - 1570
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह मार्केट एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
09:13 AM IST