Stocks of The Day: हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन शेयर बाजार ने गिरावट के साथ शुरुआत की है. सेंसेक्स और निफ्टी 50 इंडेक्स ने लाल निशान के साथ शुरुआत की. बाजार की इस गिरावट में खरीदारी करनी है तो मार्केट एक्सपर्ट की राय में दांव लगा सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट ने अनिल सिंघवी (Anil Singhvi) के साथ खास बातीचत में इन शेयरों को चुना है. 5 मार्केट एक्सपर्ट ने 7-8 शेयरों को चुना है. कुछ शेयरों में खरीदारी की राय दी है और एक शेयर पर बिकवाली की सलाह दी गई है. बाजार की गिरावट कैसी भी हो लेकिन इन शेयरों को इंट्राडे ट्रेडिंग के लिहाज से खरीदा जा सकता है. ये शेयर शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिए भी खरीदे जा सकते हैं. 

इंट्राडे ट्रेडिंग के लिए खरीदें ये शेयर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1. विकास सेठी का राय

SBI - Buy

Target Price - 845

Stop Loss - 820

KEC Intl - Buy

Target Price - 995

Stop Loss - 955

2. सिद्धार्थ सेडानी को पसंद ये शेयर

Polycab India - Buy

Target Price - 6700/8332

Stop Loss - NA

Bank Of Baroda - Buy

Target Price - 260/299

Stop Loss - NA

3. राकेश बंसल की दमदार पिक

PNB - Buy

Target Price - 109/112

Stop Loss - 100

4. सुमीत बगडिया की राय

Polycab India - Buy

Target Price - 6660/6725

Stop Loss - 6380

5. कुणाल सरावगी की सलाह

L&T Fin Fut - Sell

Target Price - 140/135

Stop Loss - 147

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह मार्केट एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)