Stocks in News: आज चर्चा में हैं हीरो मोटोकॉर्प, Gail और Titan जैसे शेयर्स, जानिए कहां होगी निवेशकों की कमाई
Stocks in News: आज टाइटन, गेल इंडिया, ब्रिटानिया और Cipla जैसी कंपनियों के नतीजे आएंगे. गुरुवार को हीरो मोटोकॉर्प, अडाणी एंटरप्राइजेज जैसी कंपनियों के नतीज आएंगे. हफ्ते के आखिरी दिन इन स्टॉक्स पर नजर बनाकर रखें.
Stocks in News: पिछले दो कारोबारी सत्रों से शेयर बाजार में गिरावट देखी जा रही है. हालांकि, निफ्टी 18000 के महत्वपूर्ण स्तर के ऊपर क्लोजिंग दे रहा है. ग्लोबल बाजार सहमा हुआ है. अमेरिकी डाओ जोन्स में करीब आधे फीसदी की गिरावट है. गुरुवार को बाजार बंद होने के बाद कई कंपनियों के नतीजे आए. आज ये स्टॉक्स चर्चा में हैं और निवेशकों के रडार पर होने चाहिए. जी बिजनेस के ऐनालिस्ट अरमान नाहर इन स्टॉक्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं. आइए उनसे जानते हैं कि आज कौन से शेयर्र चर्चा में हैं.
Hero MotoCorp
हीरो मोटोकॉर्प के नतीजे अनुमान से बेहतर आए हैं. इनकम में 7.4 फीसदी की तेजी आई है औरयह 90745 करोड़ रहा. प्रॉफिट में 9.8 फीसदी की गिरावट आई है और यह 716 करोड़ रहा. मार्जिन 12.6 फीसदी से घटकरक 11.4 फीसदी पर आ गया है.
📉Adani Enterprise, Vodafone Idea और Rain Industries समेत आज कौनसे शेयर रहेंगे फोकस में?
— Zee Business (@ZeeBusiness) November 4, 2022
आज किन कंपनियों के आएंगे नतीजे?
किन खबरों के दम पर रहेगा एक्शन?
🎯बाजार के लिए कौनसे हैं अहम ट्रिगर्स?
जानिए #StocksInNews में@ArmanNahar @Neha_1007 pic.twitter.com/dv7TMvntUm
Adani Enterprises
अडाणी एंटरप्राइजेज का रिजल्ट अनुमान से बेहतर है. प्रॉफिट में 117 फीसदी की तेजी आई है और यह 461 करोड़ रहा है. इनकम में 189 फीसदी की तेजी आई है और यह 38175 करोड़ रही है. हालांकि, मार्जिन में गिरावट आई है. यह 6.68 फीसदी से घटकर 4.90 फीसदी पर आ गई है. हालांकि, अनुमान से बेहतर मार्जिन है.
Vodafone Idea
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ऑपरेशनल फ्रंट पर वोडाफोन आइडिया के रिजल्ट कमजोर रहे हैं. इनकम में 2 फीसदी की तेजी आई है और यह 10614 करोड़ रहा है. घाटा 4.1 फीसदी बढ़कर 7596 करोड़ रहा है. APRU 2.3 फीसदी के उछाल के साथ 131 रुपए पर पहुंच गया. मार्जन में गिरावट आई है. यह 41.6 फीसदी से फिसल कर 38.6 फीसदी पर आ गया है.
Amara Raja
अमारा राजा के इनकम में 19 फीसदी की तेजी आई है और यह 2699 करोड़ रही. प्रॉफिट में 40 फीसदी का उछाल आया है और यह 202 करोड़ का रहा. मार्जिन में भी तेजी आई है. यह 12 फीसदी से बढ़कर 13 फीसदी रहा है.
Blue Star
ब्लू स्टार का रिजल्ट अच्छा रहा है. इनकम में 27.1 फीसदी की तेजी आई है और यह 1576 करोड़ रही. मुनाफे में 35.7 फीसदी का उछाल आया है और यह 42.55 करोड़ रहा है. मार्जन 5.70 फीसदी से घटकर 5.43 फीसदी रह गई है.
इन कंपनियों के आएंगे नतीजे
आज Cipla, ब्रिटानिया, कमिंस इंडिया, एस्कॉर्ट्स कुबोटा, एबी फैशन, सिटी यूनियन बैंक, इंडिगो, गेल और टाइटन जैसी कंपनियों के नतीजे आने वाले हैं. आज IDFC फर्स्ट बैंक के बोर्ड की बैठक होगी जिसमें फंड जुटाने पर विचार किया जाएगा. फ्यूजन माइक्रो फाइनेंस के सब्सक्रिप्शन का आज आखिरी मौका है. बिकाजी फूड्स के आईपीओ का आज दूसरा दिन होगा.
08:07 AM IST