Stocks in News: हफ्ते के पहले दिन Paytm, ONGC, ऑयल इंडिया, Can Fin Homes जैसे शेयरों पर रखें नजर
Stocks in News: गैस प्राइसिंग फॉर्मूले को लेकर अहम बैठक है जिसके कारण ONGC, ऑयल इंडिया जैसे शेयरों पर नजर रखें. रिजर्व बैंक ने पेटीएम को फिलहाल नए ग्राहक जोड़ने से मना कर दिया है. इन खबरों का स्टॉक्स पर असर दिखेगा.
Stocks in News: हफ्ते का पहला कारोबारी सत्र है. बीते हफ्ते बाजार रिकॉर्ड हाई पर बंद हुआ था. एशियाई बाजार में जापान का निक्केई और कोरिया के KOSPI पर दबाव है. डाओ फ्यूचर भी लाल निशान में है. SGX निफ्टी में 60 अंकों से ज्यादा की गिरावट है. खबरों के दम पर आज किन सेक्टर्स और किन स्टॉक्स में एक्शन दिखेगा और निवेशकों को कहां नजर बनाकर रखनी चाहिए, इसकी जानकारी दे रहे हैं जी बिजनेस के ऐनालिस्ट अरमान नाहर. आइए उनकी रिपोर्ट का विस्तार से अध्ययन करते हैं.
ONGC, Oil India, IGL, MGL जैसे स्टॉक्स चर्चा में
आज फ्यूजन माइक्रो फाइनेंस का रिजल्ट आने वाला है. यह कंपनी हाल फिलहाल लिस्ट हुई है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण प्री बजट बैठक में लेबर ऑर्गनाइजेशन और ट्रेड यूनियन के प्रतिनिधियों संग मुलाकात करेंगी. इसके अलावा गैस प्राइसिंग फॉर्मूले पर आज कीर्ति पारेख कमिटी की अंतिम बैठक है. इस बैठक के कारण आज ONGC, Oil India, IGL, MGL समेत गैस कंपनियों पर नजर रखें.
डिविडेंड और बोनस शेयर वाले स्टॉक्स
Can Fin Homes Ltd.की बोर्ड बैठक है जिसमें डिविडेंड पर विचार किया जाएगा. Aptus Value Housing Finance की भी बोर्ड बैठक है जिसमें डिविडेंड पर विचार किया जाएगा. Motherson Sumi का 126.31 करोड़ बोनस शेयर आज लिस्ट होगी. IEX के बोर्ड ने शेयर बायबैक को मंजूरी दी है. यह मंजूरी 200 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से दी गई है. वर्तमान में यह शेयर 150 रुपए के स्तर पर है.
Paytm, Hero मोटोकॉर्प, जोमैटे जैसे शेयरों पर रखें नजर
Paytm नए ऑनलाइन मर्चेंट्स को फिलहाल नहीं जोड़ पाएगी. RBI ने 120 दिन के अंदर दोबारा पेमेंट एग्रीगेटर एप्लिकेशन देने को कहा है. एमेजॉन फूड डिलिवरी का कारोबार बंद कर रही है जिसके कारण Zomato पर नजर रखें. Hero Motocorp पर नजर बनाकर रखें क्योंकि 1 दिसंबर से मोटर साइकिल की कीमत बढ़ने वाली है. 15 साल पुरानी गाड़ी स्क्रैप होने से ऑटो सेक्टर की अन्य कंपनियों पर भी नजर बनाकर रखें. Dharmaj Crop Guard IPO आज से खुल रहा है जो 30 नवंबर तक खुला रहेगा.
Zee Business लाइव टीवी