Teamlease, TATA Power और HPCL समेत इन शेयरों में दिखेगा एक्शन, देखें स्टॉक लिस्ट और करें मुनाफे की नैया पार
Stocks in News: कमाई की स्ट्रैटेजी ट्रिगर्स को ध्यान में रखते हुए बनाई हो. शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद अब तक शेयरों से जुड़ी कई खबरें आई हैं. इसमें 1 अप्रैल से महंगे हुए जेट फ्यूल से लेकर LPG की कीमतें हो या फिर महाराष्ट्र में बिजली की कीमतें. इसके अलावा शुगर सेक्टर की कंपनी धामपुर शुगर की बोर्ड मीटिंग भी है.
Stocks in News: दुनियाभर के शेयर बाजारों से मजबूत संकतों के चलते शेयर बाजार की पॉजिटिव शुरुआत हो सकती है. नए फाइनेंशियल ईयर का आज यानी सोमवार को पहला कारोबारी दिन दिन है. ऐसे में नए साल की शुरुआत मुनाफे के साथ हो तो यह सोने पर सुहागा जैसा होगा. मुनाफे से शुरुआत करना आसान भी है. इसके लिए जरूरी है कि कमाई की स्ट्रैटेजी ट्रिगर्स को ध्यान में रखते हुए बनाई हो. शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद अब तक शेयरों से जुड़ी कई खबरें आई हैं. इसमें 1 अप्रैल से महंगे हुए जेट फ्यूल से लेकर LPG की कीमतें हो या फिर महाराष्ट्र में बिजली की कीमतें. इसके अलावा शुगर सेक्टर की कंपनी धामपुर शुगर की बोर्ड मीटिंग भी है. साथ ही साथ आज से RBI की MPC मीटिंग भी शुरू होने वाली है. ऐसे में मुनाफे की स्ट्रैटेजी बनाने से पहले पूरी लिस्ट चेक कर लें....
- RBI MPC मीटिंग आज से शुरू, 6 अप्रैल को आएगा फैसला
- Dhampur Sugar Miils- बोर्ड बैठक में अंतरिम डिविडेंड के पर विचार
- IRB Infrastructure Trust की यूनिट्स NSE पर लिस्ट होगी
Ex-Date/Record Date:
Team Lease Services: 3.27 लाख शेयरों का 3050 रुपए के भाव पर शेयर बायबैक
Avalon Technologies IPO
आज से खुलेगा IPO
6 अप्रैल तक खुला रहेगा IPO
प्राइस बैंड : 416 -436 रुपए प्रति शेयर
इशू साइज: 865cr
OFS: 545cr
कंपनी ने एंकर बुक के जरिए 389 करोड़ जुटाए
Adani Power/Adani Transmission/Tata Power
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
मुंबई में बढ़ेंगे बिजली के दाम, MERC ने जारी किए आदेश
मुंबई में 5से 10% तक बिजली बिल में बढ़ोतरी
रेजिडेंशियल कंज्यूमर्स के लिए 5से10% तक की बढ़ोतरी
1 अप्रैल से लागू हुए दाम, FY24 और FY25 के लिए दर तय
फ्यूल एडजस्टमेंट चार्ज का बोझ और कोरोना में हुए नुकसान के चलते कंपनियों ने दिए थे अपने अपने प्रस्ताव
MERC: महाराष्ट्र रेगुलेटरी इलेक्ट्रिसिटी कमिशन
✨Teamlease, TATA Power और HPCL समेत कौनसे शेयर रहेंगे फोकस में?
— Zee Business (@ZeeBusiness) April 3, 2023
किन खबरों के दमपर बाजार में रहेगा एक्शन?✅
जानिए #StocksInNews में...@VarunDubey85 @Neha_1007 #StockMarket
LIVE- https://t.co/xtJ69qhret pic.twitter.com/5rY0N6TF0V
OMCs in focus
सस्ता हुआ 19kg वाला कमर्शियल एलपीजी सिलिंडर
दाम में ₹91.50 की कमी
नए रेट 1st अप्रैल से लागू
पिछले महीने ही ₹350 की बढ़ोतरी हुई थी
हालांकि घरेलू एलपीजी सिलिंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं
Gujarat Gas, IGL, MGL
गैस की कीमतों में कोई बदलाव नहीं
H1FY24 8.57 MTBU पे बरकरार रहेगा
Indigo/ Spicejet
OMCs ने घटाए हवाई ईंधन के दाम
ATF के दाम में करीब ₹9400 की कटौती
छुट्टियों से पहले हवाई किराए में राहत की उम्मीद
1 मार्च को कीमत थी
दिल्ली में ₹107750.27/ किलो लीटर
कोलकाता- ₹115091.33/KL
मुंबई- ₹106695.61/KL
चेन्नई- ₹112497.99/KL
BHEL
कंपनी को 3,700 करोड़ का LoI मिला
डिफेंस सेक्टर को strategic equipment सप्लाई के लिए LoI मिला
12 सालों में strategic equipment की सप्लाई करेगा
Godrej Properties
कंपनी ने कोरेगाव पार्क पुणे में लक्ज़री रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट का अधिग्रहण किया
प्रोजेक्ट के लिए 4 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया
इस प्रोजेक्ट की डेवलपिंग कैपिसिटी लगभग 7.5 लाख स्क्वायर फीट की है
प्रोजेक्ट की लगभग 1000 करोड़ का रेवेनुए potential है
Dodla Dairy, Parag Milk Foods
Amul दूध के दामों में छः महीने में दूसरी बार बढ़ोतरी की गई
अमूल ताजा, शक्ति, टी स्पेशल, काउ मिल्क, चा माजा, स्लिम एंड स्ट्रीम, ए टू काउज मिल्क, बफेलो मिल्क समेत ब्रांड्स के दाम में सीधे 2 रुपए की बढ़ोतरी की गई है
05:05 PM IST