Stocks in News: शेयर बाजार में हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन जोरदार स्टॉक एक्शन देखने को मिल सकता है. क्योंकि ग्लोबल मार्केट से मिल रहे संकेत सुस्त है. इसके चलते खबरों के दम पर एक्शन संभव है. कल बाजार बंद होने के बाद चुनिंदा शेयरों से जुड़ी खबरें आई, जिसके चलते आज ये स्टॉक्स फोकस में रहेंगे. इसके अलावा EMAMI, RVLNL, Vedanta समेत अन्य कई स्टॉक डिविडेंड के चलते निवेशकों की नजर में रहेंगे. वहीं, सेल और ग्लेनमार्के फार्मा के डिविडेंड की आज एक्स डेट है. 

  • Emami-बोर्ड बैठक में  बायबैक पर विचार 
  • RVNL- बोर्ड बैठक में अंतरिम डिविडेंड पर विचार  
  • कैबिनेट CCEA की मीटिंग शाम  साढ़े 6 बजे 
  • वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मिलेंगे World Bank प्रेसिडेंट के नॉमिनी अजय बंगा

Ex-Date: 

  • Sail- Interim Dividend Rs 1 
  • Glenmark Life Sciences- Interim Dividend  Rs 21 
  • Sundaram Clayton -Scheme of Arrangement between company and TVS Holdings, VS Investments, and Sundaram - Clayton DCD 

Ex-Date/ Record Date: 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Ajanta Pharma- 22.10 लाख शेयरों का बायबैक

HAL OFS Update 

सब्सक्राइब -  2.26  गुना

टोटल सब्सक्रिप्शन - 2.37 करोड़ शेयर 

फ्लोर प्राइस - ₹2450 

कट ऑफ प्राइस - ₹2472  

OFS में कंपनी ग्रीन शू ऑप्शन का इस्तेमाल करेगी  

कंपनी कुल 3 .5 % हिस्सा बेचेगी , 1 .17 cr शेयर  

24 मार्च को OFS में रिटेल के लिए 11 .7 लाख शेयर होंगे 

Campus Activewear

TPG कंपनी में 7 .62 % हिस्सा बेचेगा  

कुल Rs 800 कर में बेचा जायेगा हिस्सा  

345 के भाव पे बेचा जायेगा हिस्सा 

कल की क्लोजिंग से 6.5 % डिस्काउंट पे डील 

फोकस में IT स्टॉक्स 

Accenture ने पेश किये दूसरी तिमाही के नतीजे (Dec-Feb) 

आय और मुनाफा अनुमान से बेहतर रहे  

रिकॉर्ड ऊंचाई पर नई बुकिंग पहुंची  

आय 5.1% बढ़कर $15.81 billion ($15.59 billion, अनुमान)  

bookings में 13% की बढ़त के साथ रिकॉर्ड $22.09 billion का आंकड़ें छुआ  

19000 कर्मचारियों को निकालेंगे  

FY23 का आय और EPS गाइडेंस घटाया  

FY23 नेट EPS गाइडेंस $10.84-$11.05 ($11.20-$11.52 पहले)  

FY23 आय गाइडेंस 8%-10% (8%-11% पहले) 

IDFC First Bank 

IDFC Ltd की सब्सिडियरी IDFC financial holding को शेयर अल्लोत्मेंट को बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर की समिति की मंजूरी 

IDFC FHCL को 37.75 Cr शेयर अलॉट करने को मंजूरी 

₹58.18/Sh के भाव पर शेयर अलॉट करने को मंजूरी 

बैंक में IDFC FHCL  की हिस्सेदार 39.99 % की हो जाएगी 

BHARAT ELECTRONICS LTD.  

कंपनी के साथ रक्षा मंत्रालय ने ~3800 Cr के 2 करार किए 

एयरफोर्स को मीडियम पावर रडार ‘Arudhra’ और 129 DR-118 रडार वार्निंग रिसीवर्स सप्लाई के लिए करार 

Rail Vikas Nigam Ltd 

Rachana -RVNL JV को ~252.21 Cr के रोड प्रोजेक्ट के लिए LOA जारी 

अहमदाबाद-बगोदरा-राजकोट हाईवे को EPC मोड में 6 लेन में बदलने के लिए LOA जारी 

प्रोजेक्ट में कंपनी की हिस्सेदारी 40% की होगी 

LUPIN LTD 

ओबेटीचोलिक एसिड टैबलेट की अर्जी को US FDA से शुरुआती मंजूरी 

ओबेटीचोलिक एसिड टैबलेट Ocaliva® की जेनरिक है 

ओबेटीचोलिक एसिड टैबलेट की बिक्री से जुड़ी अर्जी को US FDA से शुरुआती मंजूरी 

प्राइमरी बिलेरी सिरोसिस के इलाज में दवा का इस्तेमाल 

दिसंबर 2022 तक ओबेटीचोलिक एसिड टैबलेट की अमेरिका में सालाना बिक्री $25.5 Cr की रही (करीब ~2100 Cr की) 

Vedanta Limited 

28 मार्च को बोर्ड की बैठक में 5वें अंतरिम डिविडेंड पर विचार 

डिविडेंड के ऐलान पर 7 अप्रैल रिकॉर्ड डेट तय 

PNB Housing Finance Ltd  

28 मार्च को बोर्ड की बैठक में राइट्स इश्यू, इश्यू प्राइस, रिकॉर्ड डेट और फंड जुटाने समेत कई मामलों पर विचार