नतीजों का सीजन शुरू, आज इन कंपनियों के आएंगे Q1 Results; देख लें एक्शन वाले शेयरों की लिस्ट
Stocks in News: आज मंगलवार (9 जुलाई) को जिन शेयरों में खबरों, नतीजों, बिजनेस अपडेट के चलते सबसे ज्यादा एक्शन दिख सकता है. उनकी लिस्ट आप नीचे देख सकते हैं.
Stocks in News: शेयर बाजार में रिजल्ट सीजन शुरू हो गया है. आज दो कंपनियों के नतीजे आएंगे- Delta Corp, G.M. Breweries. इसके साथ-साथ बिजनेस अपडेट्स भी आने जारी हैं, जोकि बाजार के लिए बड़ा ट्रिगर है. आज मंगलवार (9 जुलाई) को जिन शेयरों में खबरों, नतीजों, बिजनेस अपडेट के चलते सबसे ज्यादा एक्शन दिख सकता है. उनकी लिस्ट आप नीचे देख सकते हैं.
आज आएंगे नतीजे
Cash- Delta Corp, G.M. Breweries
eClerx Services- Buy Back to open ( Period- 9-15 July, No of Shares- 13.75 Lakh, Price- Rs 2800, Tender Offer)
Ex Date:
JSW Steel-Final Dividend Rs 7.3
Persistent Systems- Final Dividend Rs 10
Polycab India- Dividend Rs 30
J K Cements- Dividend Rs 20 (Final Dividend Rs 15+Special Dividend Rs 5)
Business update
BAJAJ FINSERV LTD
Bajaj Allianz General Insurance
जून में ग्रॉस डायरेक्ट प्रीमियम अंडररिटेन ~1234 Cr
जून 2024 तक ग्रॉस डायरेक्ट प्रीमियम अंडररिटेन ~4716 Cr
+++
Bajaj Allianz Life Insurance Company Limited
जून में कुल प्रीमियम ~1082 Cr
Q1 में कुल प्रीमियम ~2540 Cr
CONTAINER CORPORATION OF INDIA LTD
Q1 में कुल वॉल्यूम 6% बढ़कर 8.42 Lk TEUs (YoY)
EXIM वॉल्यूम 3.30% बढ़कर 11.59 Lk TEUs (YoY)
DOM वॉल्यूम 15.03% बढ़कर 2.90 Lk TEUs (YoY)
GODREJ CONSUMER PRODUCTS LTD.
Q1 में भारतीय कारोबार में हाई-सिंगल डिजिट का ऑर्गेनिक वॉल्यूम ग्रोथ
Q1 में भारतीय कारोबार में मिड-सिंगल डिजिट वैल्यू ग्रोथ दर्ज
वॉल्यूम में रिपोर्टेड ग्रोथ डबल डिजिट में संभव
वैल्यू आधार पर हाई-सिंगल डिजिट में रहने का अनुमान
होम केयर और पर्सनल केयर का अच्छा प्रदर्शन
हाउसहोल्ड इंसेक्टिसाइड की मांग सुस्त रही
खबरों वाले शेयर
MGL
मुंबई में CNG और PNG महंगी हुई
आधी रात से बढ़े हुए दाम लागू हो चुके हैं
CNG की कीमत Rs 1.5 per KG और PNG की कीमत Rs 1/SCM से बढ़ी
CNG की कीमत बढ़ कर Rs 75.00/Kg हुई
PNG की कीमत बढ़कर Rs 48/SCM
---
पैसिव फंड्स मतलब ETF के लिए स्पॉन्सर ग्रुप कंपनियों में निवेश सीमा में रियायत
स्कीम की NAV के 35% तक स्पॉन्सर ग्रुप कंपनी में निवेश की छूट होगी
अब तक अधिकतम 25% तक निवेश की ही छूट थी, लेकिन ETF के बेंचमार्क इंडेक्स में कई बार कंपनी का वेटेज 25% से अधिक
सेबी बोर्ड ने 30 अप्रैल को प्रस्ताव मंजूर किया था
Pitti Engineering Ltd (CMP Rs.1156)
QIP खुला
~1054.25/Sh का फ्लोर प्राइस तय
माजूदा भाव से 8.9% डिस्काउंट पर
Jupiter Wagons Ltd (CMP Rs.723)
QIP खुला
QIP के लिए ~689.47/Sh का फ्लोर प्राइस तय
माजूदा भाव से 5% डिस्काउंट पर
Utkarsh Small Finance Bank Ltd
RBI से गोविंद सिंह की दोबारा नियुक्ति को मंजूरी
MD&CEO पद पर दोबारा नियुक्ति को मंजूरी
Bulk Deals
Godrej Industries
Seller
RKN Enterprises sold 4.25 cr (12.64%) shares at Rs 893.05 per share
RKN Enterprises is a part of Godrej Enterprises Group
Size Sold: 3802.89 Cr
Buyer
Promoter, PIROJSHA ADI GODREJ bought 56.94 lakh (1.69%) shares at Rs 893.05 per share
Promoter stake increased to 1.91% from 0.22%
Promoter, NADIR BURJOR GODREJ bought 2.54 cr (7.5%) shares at Rs 893.05 per share
Promoter stake increased to 7.68% from 0.18%
Promoter, NISABA GODREJ bought 56.94 lakh (1.69%) shares at Rs 893.05 per share
Promoter stake increased to 1.91% from 0.22%
Promoter, TANYA DUBASH bought 56.94 lakh (1.69%) shares at Rs 893.05 per share
Promoter stake increased to 1.91% from 0.22%
Size bought: 3802.89 Cr
Swan Energy (Total 5 sellers)
Seller
2I CAPITAL PCC sold 15 lakh (0.47%) shares at Rs 66.2 per share
EOS MULTI-STRATEGY FUND sold 15 lakh (0.47%) shares at Rs 66.2 per share
Size sold: 304.5 Cr
Buyer
Blackrock Fund bought 45.56 lakh (1.45%) shares at Rs 668.27 per share
Size bought: 304.5 Cr
B.L. Kashyap and Sons (Mcap: 2315 Cr, Price: 103)
Seller
JITENDRA MOHANDAS VIRWANI (pubic shareholder) sold 13.71 lakh (0.60%) shares at Rs 99.95 per share
Size sold: 13.7 Cr