शेयर बाजार में मंगलवार को तगड़ा एक्शन देखने को मिल सकता है. बाजार की हलचल में खबरों वाले शेयर फोकस में रहेंगे. इन शेयरों में इंट्राडे में ट्रेडिंग का भी मौका बनेगा. बता दें कि आज 2 कंपनियों के शेयर एक्सचेंज पर लिस्ट होंगे, जिसमें Platinum Ind और Exicom Tele-Systems शामिल हैं. साथ ही नतीजों वाले शेयर Park Hotels पर नजर रहेगी. JG Chemical IPO भी आज से खुलेगा. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 

Vibhor Steel Tubes- will be transferred from T2T segment to rolling segment   

IPO Listing  

Platinum Industries-IPO Listing (Price Band: 162-171, Issue Size: 235.32 Cr, Entire is Fresh issue, Subscription:99x) 

Exicom Tele-Systems- IPO Listing (Price Band: 135-142, Issue Size: 429cr, Fresh issue: 329Cr, OFS: 100 Cr, Subscription: 134x) 

Ex Date: 

Capri Global Capital-Bonus issue 1:1 

Capri Global Capital- Stock Split from Rs 2 to Rs 1 

R K Swamy IPO ( Day 1 Update) Day 2 today 

Total ~ 2.19X 

Retail ~ 7.87X 

QIB ~ 0.01X 

NII ~ 2.97X 

Employee ~ 0.58X 

Mukka Proteins IPO

Total ~ 136.99X 

Retail ~ 58.52X 

QIB ~ 189.28X 

NII ~ 250.38X  

JG Chemical  

अवधि: 5-7 मार्च 

प्राइस बैंड: 210-221 रुपए

लॉट साइज: 67 शेयर 

इश्यू साइज: 251.2 करोड़ रुपए 

OFS: 86.2 करोड़ रुपए 

फ्रेश इश्यू; 165 करोड़ रुपए

Results 

Park Hotels Q3FY24, YoY, Consolidated  

Revenues Up 13.2% to Rs 158.9 cr v/s Rs 140.4 cr 

EBITDA Up 14.6% to Rs 60.6 cr v/s Rs 52.9 cr 

Margins 38.1% v/s 37.7% 

Profit Up 45.7% to Rs 27.4 cr v/s Rs 18.8 cr 

Zee Ent 

कंपनी को विलय और टाई उप के लिए EOI मिलते रहते हैं  

माइनॉरिटी शेयरहोल्डर के हिट के लिए  independent investigation committee का घट्न किया है 

ग्रोथ और प्रोफिटेबिलिटी के लिए मैनेजमेंट टीम ने रिवाइवल प्लान भी लागु किया है 

ज़ी की एक मजबूत ब्रैंड, मार्किट पोजीशन, क़र्ज़-मुक्त बैलेंस शीट और कैश बनाने वाला कारोबार है 

IIFL Finance 

RBI का IIFL Finance पर बड़ा एक्शन 

RBI से नए गोल्ड लोन जारी करने पर रोक 

पहले से जारी गोल्ड लोन चलते रहेंगे 

सुपरवाइजरी चिंताओं को देखते हुए लोन पर रोक लगाई 

लोन-टू वैल्यू रेश्यो में गड़बड़ियां पाई गई 

कंपनी के ऑपरेशन का स्पेशल ऑडिट होगा 

स्पेशल ऑडिट के बाद प्रतिबंधों पर पुनर्विचार करेंगे: RBI 

कंपनी का कहना  

फाइनेंशियल इम्पैक्ट का आंकलन करना मुश्किल 

Macrotech Developers Ltd (CMP Rs 1181.3) 

QIP 4 मार्च को खुला  

QIP का फ्लोर प्राइस `1129.48/Sh तय  ( 4.4% Discount to CMP )  

QIP का इन्डिकेटिव प्राइस ~1098/Sh   

3300 Cr का QIP लॉन्च   

फ्लोर प्राइस पर 5 % डिस्काउंट दे सकती है कंपनी  

QIP के इश्यू प्राइस पर 7 मार्च को विचार 

Note: 27 जनवरी को हुई बोर्ड बैठक में इक्विटी, QIP, सिक्योरिटी के जरिए ~5000 Cr तक जुटाने को मंजूरी दी थी  

BEML/BEL/Mishra Dhatu 

डिफेंस मंत्रालय ने BEL , BEML और Mishra Dhatu के साथ किया MoU  

हैवी ड्यूटी एप्लीकेशन में इस्तेमाल होने वाले इंजन के Advanced Fuelling और Control System के डेवलपमेंट के लिए किया गया करार